हरियाणा में अध्यापक पदों पर भर्ती, आवेदन करें

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 4476 पोस्ट ग्रेजुएशन अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार का अलर्ट जारी किया है।

अध्यापक पदों पर भर्ती में आयु सीमा

आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान रहे की HPSC Recruitment Age Limit में छूट (Age Relaxation) एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखना ना भूलें।

अध्यापक पदों पर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

M.Sc/ Matric with 10+2/ HTET/ STET, कृपया क्वालिफिकेशन की और अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

अध्यापक पदों पर भर्ती में (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या – 4476 पद

पोस्ट ग्रेजुएशन टीचर

अध्यापक पदों पर भर्ती में चयन प्रक्रिया

HPSC Job Vacancy के लिए Screening Test, Subject Knowledge Test, Interview, का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदर्शन के अनुसारछात्र एवं छात्राओं का चयन किया जायेगा, HPSC Vacancy Selection Process संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे HPSC का Official PDF Notification जरूर देख लें।

अध्यापक पदों पर भर्ती में वेतनमान

इस सरकारी जॉब में सैलरी 47,600-1,5 1,100/- PM रहेगा, ग्रेड पे अथवा अन्य सरकारी भत्ते की जानकारी के लिए कृपया इस वैकेंसी का आधिकारिक नोटिफिकेशन मे Pay Metrics वाला कॉलम जरूर चेक कर लें।

Gen/ OBC/ EWS: 1000/-

All Other Candidates: 250/-

आवेदन फीस अलग अलग वर्गों के लिए भिन्न हो सकती है, इसके अलावा यात्रा भत्ता अथवा अन्य आवेदन छूट संबंधित अधिक जानकारी आपको इस सरकारी वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिस में मिल जाएगी, कृपया इस जॉब न्यूज़ का नोटिफिकेशन देखकर ही अप्लाई करें।

जॉब में अप्लाई कैसे करें

सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें एवं सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें।
नीचे दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन/ नोटिफिकेशन लिंक

Notification PDF Click Here

ओर पड़ें 

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment