Haryana Polytechnic Admission 2023: हरियाणा के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिला (Government Polytechnic Institute of Haryana Admission 2023) लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है. हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. 9 जून को सुबह 11 बजे से दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Registration) शुरू होगी जो कि 18 जुलाई तक चलेगी.
24 जुलाई को पहली कट ऑफ लिस्ट (First Cut of List) लगेगी और 8 अगस्त से पहली काउंसिलिंग (first counseling) होगी. आवेदन करने से लेकर फीस जमा काउंसिलिंग, सीट अलॉट होने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. संस्थान व सीट अलॉट होने के बाद विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर संबंधित संस्थान में जाकर ऑफलाइन रिपोर्ट (Offline Report) करनी होगी.
साथ ही, अपने सभी मूल दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन करने व सीट अलॉट होने की रसीद लेकर जानी होगी. डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स (Diploma Engineering Course), डिप्लोमा फार्मेसी व डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेट्रल एंट्री की दाखिला प्रक्रिया (Polytechnic Admission Process) साथ- साथ चलेगी. विद्यार्थियों की काउंसिलिंग के लिए निदेशालय राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हिसार (Government Polytechnic Institute Hisar) व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान आदमपुर में सेंटर बना दिए हैं.
Haryana Polytechnic के लिए जून से अगस्त के बीच चलेगी दाखिला प्रक्रिया
हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार पूरी दाखिला प्रक्रिया जून से अगस्त में खत्म करनी है. 15 सितंबर को शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू करना है. बता दें कि जिले में दो ही राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हैं. एक हिसार व सीटें हैं. दूसरा आदमपुर है. हिसार के संस्थान में 840 सीटें व आदमपुर के संस्थान में 390 सीटें हैं.
प्रक्रिया डिप्लोमा इंजीनियर कोर्स डिप्लोमा फार्मेसी डिप्लोमा इंजीनियररिंग लेट्रल एंट्री
आवेदन 9 जून से 17 जुलाई 12 जून से 18 जुलाई 13 जून से 25 जुलाई
मेरिट लिस्ट 24 जुलाई 25 जुलाई 27 जुलाई
पहली काउंसिलिंग 8 अगस्त से 10 अगस्त 7 अगस्त से 9 अगस्त 28 जुलाई से 1 अगस्त
सीट अलॉटमेंट 11 अगस्त 10 अगस्त 3 अगस्त
फिजिकल रिपोर्ट 14 अगस्त से 16 अगस्त 11 अगस्त से 14 अगस्त 4 अगस्त से 7 अगस्त
दूसरी काउंसिलिंग 18 अगस्त से 21 अगस्त 16 अगस्त से 17 अगस्त 9 अगस्त से 11 अगस्त
सीट अलॉटमेंट 23 अगस्त 18 अगस्त 14 अगस्त
Haryana Polytechnic द्वितीय वर्ष में होगा सीधा प्रवेश
जिन विद्यार्थियों के पास 12वीं कक्षा में साइंस संकाय था और जो विद्यार्थी आईटीआई डिप्लोमा होल्डर है वे सब लेट्रल एंट्री के दायरे में आते हैं. तकनीकी शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार, संस्थानों में सीधा द्वितीय वर्ष में होता है. इन विद्यार्थियों का दाखिला बहुतकनीकी संस्थान में सीधा द्वितीय वर्ष में होता है.
Haryana Polytechnic Admission आवेदन करने में न करें गलती
बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले को प्रक्रिया का शेडयूल जारी हो गया है. सभी विद्यार्थी ध्यानपूवर्क आवेदन करें, गलती न करें. प्रक्रिया के को जरूर देखते रहे- अशोक कुमार, प्राचार्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, हिसार
Haryana Court में 8वीं पास के लिए Driver की new Bharti
Haryana Polytechnic Admission के लिए 19 जून से जमा होंगे आवेदन
19 जून से आवेदन जमा होंगे. विद्यार्थी अपने डॉक्यूमेंट पूरे कर लें. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, बस सीट अलॉट होने के बाद विद्यार्थियों को संस्थान में पहुंचकर रिपोर्ट करनी अनिवार्य है- सुनील भुटानी, मीडिया प्रभारी, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, हिसार