UPSC के लिए छोड़ी 22 लाख की नौकरी, Haryana के गांव गोसाई खेड़ा की बेटी Ankita Puwar ने 28वीं रैंक से पूरा किया अपना सपना

Anil Biret
2 Min Read

Success Story of Ankita Puwar, UPSC Result 2022: जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव गोसाई खेड़ा की बेटी अंकिता पंवार (Ankita Puwar) ने 22 लाख की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की था । अब यूपीएससी (UPSC) में 28वीं रैंक हासिल की है। अंकिता पंवार ने बताया कि उसका बचपन से ही यूपीएससी करने का लक्ष्य था। उसने इसी लक्ष्य को लेकर तैयारी की थी। यूपीएससी में जाने के लिए ही उसने खुली आंखों से सपना देखा। अब वह लोगों की सेवा करेगी।

अंकिता के परिवार में एक बहन, एक भाई और माता-पिता हैं। अंकिता की बड़ी बहन मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं तो भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अंकिता के पिता साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हैं और माता गृहिणी हैं। अंकिता के पिता ने बताया कि अंकिता ने चंडीगढ़ में सीबीएससी से 12वीं में 97.6 अंक लेकर टॉप किया था। ऐसी Success Story पढ़ने के लिए sso rajasthan वेबसाइट पर हर रोज विजिट करते रहें

Success Story of Ankita Puwar

Success Story of Ankita Puwar, UPSC Result 2022

उसके बाद उसने रुड़की आईआईटी से बीटेक की और कैंपस प्लेसमेंट के दौरान बेंगलूरू में उसे ओरकल इंडिया लिमिटेड में 22 लाख का पैकेज मिला। अंकिता ने को लगा कि वह कंपनी में काम करके अपना व परिवार का पेट तो पाल सकती है, लेकिन आमजन से दूर हो गई है। इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

Share this Article
Leave a comment