17 June से Haryana में BA-Bsc-B-com-BBA और BCA के लिए Admission शुरू, 100 रुपये देकर करें Registration

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
4 Min Read

Haryana College Admission Date: हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने विभिन्न कॉलेजों (College) में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए जैसी स्नातक कक्षाओं में दाखिले(Graduation Admission) के लिए एक बार फिर नया शेड्यूल जारी किया है. 17 जून से छात्र उच्च शिक्षा विभाग के प्रवेश पोर्टल Admissions.higheredu hry.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून

आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date of College Admission) 28 जून है. 17 से 30 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन (Online Document Verification) किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 5 से 20 जुलाई के बीच जारी की जाएगी, जिसका विवरण प्रवेश पोर्टल पर बाद में दिया जाएगा. 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी. रिक्त सीटों को भरने के लिए 21 जुलाई को फिर से प्रवेश पोर्टल खोल (Admission Portal Open) दिया जाएगा और उसी दिन से ओपन काउंसिलिंग (counseling) भी शुरू हो जाएगी.

आवेदन के लिए सभी छात्रों से 100 रुपये पंजीकरण शुल्क (Registration Fee) लिया जाएगा. ओपन काउंसलिंग के लिए भी पहले सप्ताह में 100 रुपये विलंब शुल्क और दूसरे सप्ताह में 100 रुपये प्रति दिन अतिरिक्त विलंब शुल्क लिया जाएगा.

ऑनलाइन जांचे जाएंगे दस्तावेज

प्रवेश मेरिट के आधार (Admission on Merit Basis) पर होगा और बारहवीं के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों (Graduation Subject List) के अंक और निर्धारित वेटेज जोड़कर मेरिट बनेगी. दाखिले में सरकार की आरक्षण नीति का पूरी तरह पालन किया जाएगा. छात्र जिस कॉलेज में पहली पसंद भरेंगे, वहां उनके दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन होगा. छात्रों को सत्यापन के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है.

Haryana College Admission Date

स्टूडेंट्स को इन बातों का रखना होगा ध्यान

छात्र ऑनलाइन फॉर्म (Online Form Apply) भरने के लिए अपने फोटो (Photo) और हस्ताक्षर (Signature) की स्कैन कॉपी, मैट्रिक (10th) और बारहवीं कक्षा (12th) के प्रमाण पत्र की कॉपी, स्कूल से जारी मूल चरित्र प्रमाण पत्र (original character certificate), परिवार पहचान पत्र (Family ID), अपने पास तैयार आरक्षण का लाभ लेने के लिए उस श्रेणी के आवश्यक प्रमाण पत्र, हरियाणा के सभी छात्रों के लिए फैमिली आईडी कार्ड (Haryana Family ID) रखना अनिवार्य है. छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन ध्यानपूर्वक भरें.

नई शिक्षा नीति के तहत मिलेगा ये लाभ

नई शिक्षा नीति (New Education Rules) के तहत केयू से संबंधित कॉलेजों में अब पहले साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद छोड़ने पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद छोड़ने पर डिप्लोमा और तीसरे साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री मिलेगी. कोई भी अपनी डिग्री 7 साल में पूरी कर सकता है. जबकि पुरानी शिक्षा नीति में पढ़ाई छूटने पर दोबारा मौका नहीं मिल पाता था.

Haryana ITI Admission लेने वाले विद्यार्थियों को हर महीने मिलेगें 2500 रुपये, देखें सरकार की New Scheme

वहीं, नई शिक्षा नीति में 3 साल के बाद अगर किसी विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक हैं तो वह चौथे वर्ष में पढ़ाई जारी रखकर ऑनर्स की डिग्री भी हासिल कर सकता है. इसके बाद, विद्यार्थी सीधे रिसर्च में जा सकते हैं. केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि नई शिक्षा नीति को लेकर 16 जून को केयू में सभी संबंधित कॉलेजों के नई शिक्षा नीति के नोडल अधिकारियों समेत वरिष्ठ शिक्षकों की कार्यशाला लगाई जाएगी.

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment