हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, IAS Yash Garg फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन के MD नियुक्त

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

IAS Yash Garg: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने साल 2009 बैच के IAS यश गर्ग को हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन का MD नियुक्त किया है। जबकि गर्ग के पास पहले के सभी चार्ज की जिम्मेदारी भी बनी रहेगी।

IAS पंकज रिलीव
यश गर्ग को हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन के MD की जिम्मेदारी IAS पंकज को रिलीव करने के बाद सौंपी गई है। पंकज भी 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं। लेकिन उनकी नई नियुक्ति के संबंध में फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

IAS Yash Garg

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment