भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमले पर अभय चौटाला का बड़ा बयान

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
2 Min Read

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ. चंद्रशेखर पर काफिले पर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. एक गोली चंद्रशेखर के कमर को छूते हुए निकल गई. इस हमले को लेकर अब हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया आई है.


अभय चौटाला ने ट्वीट कर लिखा- भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में हमलें की खबर अत्यंत दुखदायी है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ईश्वर से चंद्रशेखर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

हरियाणा नंबर की कार से आए थे बदमाश
मीडिया रिपोर्टस की माने तो भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने के लिए हमलावर हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर आए थे. स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने चंद्रशेखर की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और कई गोलियां तो सीट के पार हो गई. हमले में घायल हुए चंद्रशेखर आजाद को पहले देवबंद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया फिर बाद में उन्हें जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया.

भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्य्क्ष चंद्रशेखर आजाद की हेल्थ पर अपडेट देते हुए सहारनपुर के सीएमएस डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड करके देख लिया गया है उनके पेट के अंदर कोई गोली या छर्रा नहीं है. डॉक्टरों का एक पैनल लगातार उनकी देखरेख कर रहा है. वो पूरी तरह स्वस्थ है घबराने की कोई बात नहीं है. डॉक्टर ने मिलने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग मिलने आ रहे है वो कम से कम आए. ताकि उन्हें

ओर पड़ें 

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment