1943 का 5वीं कक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, Viral 1943 Fifth Class Exam Paper देख छुटे बड़े-बड़े टीचरों के पसीने

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Viral 1943 Fifth Class Exam Paper: बदलते समय में शिक्षा का तरीका भी बदला है. पहले के समय में जिस तरह पढ़ाई होती थी, उसके मुकाबले आज के समय में स्कूलों में जो पढ़ाई कराई जाती है, उसे सीखना आसान है. पहले छात्रों के पास स्मार्ट क्लासेज़ और गूगल नहीं था,

लेकिन आज के बच्चों के पास यह सारी सुख-सुविधाएं हैं, जिसके जरिए बच्चे किसी भी विषय जैसे गणित, विज्ञान, कॉमर्स और इकॉनोमिक्स जैसे विषयों के पेपर आसानी से हल कर सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है, जो की 5वीं कक्षा का है, लेकिन इसे हल करने में अच्छे-अच्छे एक्सपर्ट्स के भी पसीने छूट रहे हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर 5वीं कक्षा की अर्द्धवाषिक परीक्षा एक पेपर लोगों के होश उड़ा रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, इस वायरल 5वीं कक्षा के पेपर को कॉमर्स से कॉलेज पास आउट एक्सपर्ट्स भी हल नहीं कर पा रहे हैं. देखने में, यह पेपर 80 साल पुराना (80 year old commerce exam question paper) लग रहा है,

यह प्रश्न-पत्र 1943-44 (1943 5th class question paper) का बताया जा रहा है, जिसके ऊपर लिखा है, ‘कक्षा पांच.’ इस प्रश्न-पत्र का पूर्णांक 100 है, जिसमें पास होने के लिए कम से कम 33 अंक लाना अनिवार्य है. पेपर में सिर्फ 10 प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया गया है.

वायरल हो रहे इस प्रश्न-पत्र में एक नोट भी लिखा गया है, ‘निम्नांकित प्रश्नों के गुरू लिखो तथा गुरू की रीति से ही हल करो और कोई आठ प्रश्न करो.’ पेपर में दिए गए इन 10 प्रश्नों में से 8 को हल करना अनिवार्य है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस पोस्ट को रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर बद्री लाल स्वर्णकार ने इसी साल 2 मई को शेयर किया है.

हैरानी की बात तो यह है कि, इस प्रश्न पत्र में कॉमर्स से जुड़े अलग-अलग तरह के सवाल पूछे गए हैं, जैसे- सोने के भाव के बारे में तो कागज के भाव के बारे में सवाल किया गया है. वहीं अगर आप आठवां प्रश्न पर गौर करेंगे, तो देखेंगे कि उसमें लिखा है, ‘राम के घर में 2 साल, 3 महीने और 18 दिन में कितना आटा खर्च होता है?’ इसी क्रम में 10वें सवाल में लिखा है, ‘एक व्यापारिक पत्र लिखो जिसमें बाजार भाव मंगाओ.’

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment