SSO Rajasthan, 2023 Registration Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN): हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rojgar Nigam) पोर्टल की शुरुआत करके अनुभवी उम्मीदवारों का उनकी योग्यता अनुसार नौकरी देना है। जो उम्मीदवार हरियाणा के रहने वाले है और नौकरी करने की इच्छा रखते है वे हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के लिए Online Registration करवा सकते है।
HKRN के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे पहले पूरी जानकारी ध्यान से पढ लें, उसके लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढें ताकि आवेदन करते समय कोई गलती ना हो। आउटसोर्सिंग (Haryana Dc Rate Jobs) ठेकेदार पार्ट 1 व पार्ट 2 के तहत भर्ती पर रोक लगाने के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( HKRN Portal) शुरू किया गया है.
अभी हरियाणा में HKRN के तहत कई पदों पर भर्ती चल रही है जिसके लिए 5वीं व 8वीं पास आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको पहले HKRN पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है
जिसके लिए अब हरियाणा में आउटसोर्सिंग पार्ट 1 और पार्ट 2 पदों यानी हरियाणा डीसी रेट जॉब्स के लिए भर्तियां जो पहले ठेकेदारों के द्वारा की जाती थीं अब इस HKRN पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती हैं। जिसके संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। लिंक लागू करें और अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
What is the Haryana Kaushal Rojgar Nigam, क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई?
एचकेआरएन पोर्टल (Haryana Kaushal Rojagar Nigam) को 1 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लॉन्च किया गया था। HKRN का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियों को ऑनलाइन करना है। इस एचकेआरएन पोर्टल के तहत हरियाणा के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) सभी पात्र युवाओं के लिए रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण भी शुरू करेगा।
What is the Eligibility Of Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration पात्रता मानदंड
शिक्षा योग्यता : हरियाणा कौशल रोजगार निगम पद के लिए शैक्षिक योग्यता है। इसके साथ ही पोस्ट से संबंधित अनुभव होना भी जरूरी है।
What is The Age Limit for Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration के लिए आयु सीमा:
जो उम्मीदवार हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के लिए फॉर्म भरना चाहते है उनकी आयु सीमा पद के अनुसार है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration के लिए डीसी रेट जॉब्स कैटेगरी
पहली कैटेगरी | दूसरी कैटेगरी |
GurugramFaridabad
Panchkula and Sonipat Delhi and Chandigarh |
PanipatJhajjar
Palwal Karnal Ambala Hisar Rohtak Rewari Kurukshetra Kaithal Yamunanagar Bhiwani & Jind |
हरियाणा कौशल रोजगार निगम Registration के लिए सैलरी
कैटेगरी 1 | कैटेगरी 2 | कैटेगरी 3 |
लेवल 1 : 17 हजार 520 रुपएलेवल 2 : 20 हजार 590 रुपए
लेवल 3 : 21 हजार 200 रुपए लेवल 4 : 22 हजार 420 रुपए |
लेवल 1 : 15 हजार 40 रुपएलेवल 2 : 18 हजार 510 रुपए
लेवल 3 : 19 हजार 120 रुपए लेवल 4 : 20 हजार 350 रुपए |
लेवल 1 : 14 हजार 33 रुपएलेवल 2 : 17 हजार 390 रुपए
लेवल 3 : 18 हजार रुपए लेवल 4 : 19 हजार 230 रुपए |
What is The Importabt Document for HKRN Registration के लिए फॉर्म भरने के लिए दस्तावेजों की सूची
• उम्मीदवार का आधार कार्ड/पासपोर्ट साइज फोटो
• आवेदन के पास परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है
• आवेदक के पास एक साल तक का आय प्रमाण पत्र/राशन कार्ड
• हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र होना जरूरी है
• मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी
• शैक्षिक योग्यता के अनुसार डीएमसी
• अनुभव प्रमाणपत्र
What is The Registration Fee for Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration
उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
How to Online Registration for HKRN
• हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट /hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर जाएं
• मेन्यू बार में दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
• यदि आपके पास अनुभव है तो हाँ टैप करें
• फैमिली आईडी नंबर भरकर सदस्य का चयन करें
• सभी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
• आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• अपना आवेदन पत्र जमा करें।