2023 HKRN Haryana Roadways Bharti: हरियाणा के बेरोजगार युवाओ के लिए रोडवेज डिपार्टमेंट की तरफ से एक बड़ी खुशी की खबर आई है। हरियाणा रोडवेज के विभिन्न डीपुओं में कल 1 मई से कंडक्टर की भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया को HKRN के तहत पूरा किया जाएगा। इस संदर्भ में चंडीगढ़ से एक लेटर हरियाणा रोडवेज के विभिन्न डीपुओं को प्रेषित किया जा चुका है।
2023 HKRN Haryana Roadways Bharti Post Details
आपको बता दें की ये भर्ती हरियाणा रोडवेज के विभिन्न डीपुओं में कंडक्टर की पोस्ट पर की जा रही है। खाली पड़े पदों को भरने के लिए फिलहाल डिपार्टमेंट 487 युवाओं को भर्ती करने जा रहा है। जैसा की हमने बताया इस बारे में एक लेटर अंबाला, भिवानी, चंडीगढ़, दिल्ली, फरीदाबाद, फतेहाबाद, जींद, कुरुक्षेत्र, कैथल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा, यमुना नगर तथा हिसार के जीएम यानि जनरल मैनेजर को भेजा जा चुका है। ये भर्ती पहले केवल 6 महीने के लिए की जा रही है तथा बाद में इन युवाओं को परमानेंट करना है या नहीं ये सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा।
–
कौनसे डीपु में कितनी पोस्ट
कौनसे डीपु में कितनी पोस्ट
जानकारी के लिए बता दें की हरियाणा रोडवेज के 16 डीपुओं के लिए ये भर्ती की जा रही है। सबसे अधिक पोस्ट सिरसा डीपु में भरी जानी हैं जिनकी संख्या 63 है। इसके बाद कैथल में 61 तथा चंडीगढ़ में 47 पोस्ट पर ये भर्ती की जानी है। बाकी की डीटेल के लिए आप नीचे संलग्न कीये दस्तावेज को देख सकते हैं।
2023 HKRN Haryana Roadways Bharti Notification
भर्ती से संबंधित ये लेटर चंडीगढ़ स्थित स्टेट ट्रांसपोर्ट ऑफिस से जारी किया गया है। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए सभी युवक अपने संबंधित रोडवेज डीपु में संपर्क कर सकते हैं।
What is The Age Limit for 2023 HKRN Haryana Roadways Bharti
रोडवेज बस कंडक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
How to Online Apply for 2023 HKRN Haryana Roadways Bharti
चरण 1: उम्मीदवारों को Haryana Kaushal Rojgar Nigam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार अपने पंजीकरण विवरण के साथ लॉगिन करें।
चरण 4: आवेदन पत्र में सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक भरें।
चरण 5: फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 6: इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
चरण 7: आवेदन पत्र जमा करें और अंत में एक प्रिंटआउट लें।