8 चरणों में होंगे Haryana TGT Exam, 7441 पदों के लिए 40 हजार आवेदन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 Haryana TGT Exam Update: कर्मचारी चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहली बार प्रदेश के विभिन्न जिलों के बजाय केवल पंचकूला में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बताया कि बुधवार को टीजीटी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएंगे। 7441 पदों के लिए करीब 40 हजार लोगों ने आवेदन किया है। यह पद सीइटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के दायरे से बाहर के हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार आठ चरणों में परीक्षाएं होंगी। 29 व 30 अप्रैल को सुबह-शाम के सत्र में परीक्षा होगी। इसी प्रकार 13 व 14 मई को दो-दो सत्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रयोग इसलिए किया जा रहा है कि अगर कोई विद्यार्थी एक से अधिक परीक्षा देना चाहे तो उसे किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

Haryana TGT Exam के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की तैनाती

परीक्षा केंद्रों की सूची मंगलवार को पुलिस और परिवहन विभाग के साथ साझा की गई है। किसी प्रकार की कानून-व्यस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात किया जाएगा।

परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों का प्रबंध करेगा। खदरी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा केंद्रों में आने वाले परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

Haryana TGT Exam के लिए आने वाले अभ्यर्थीयों के लिए धर्मशालाओं में की जाएगी ठहरने की व्यवस्था

चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा दो-दो चरणों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थी एक दिन पहले ही पंचकूला पहुंच जाएंगे। पंचकूला में विभिन्न संगठनों द्वारा चलाई जा रही धर्मशालाओं में ठहरने का प्रबंध किया जाएगा। इस तरह के प्रबंधों के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment