हरियाणा में Group D Bharti 2023, देखें योग्यता, सैलरी व आयु सीमा

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 Haryana Group D Bharti: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (One Time Registration Portal) लॉन्च कर ग्रुप सी और ग्रुप डी (Group C and D Bharti) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अब जल्द ही इसकी लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, अब ग्रुप डी की भर्ती भी शुरू होने वाली है।

Haryana Group D Registration 2023 क्या है सीईटी हरियाणा

हरियाणा सीईटी एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET) है। यह टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित किया गया है। इसके माध्यम से HSSC के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। एचएसएससी में ग्रुप सी और ग्रुप डी के माध्यम से ग्राम सचिव (Gram Schive Bharti) , पटवारी (Patwari Bharti), स्टेनो( Stenographer Bharti) , क्लर्क (Clerk Vacancy) आदि पदों पर भर्ती होनी है।

कितने दिनों तक मान्य है हरियाणा CET Exam का रिजल्ट

हरियाणा में एचएसएससी सीईटी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंक तीन साल तक मान्य होते हैं। इसके आधार पर ही आप तीन साल में एचएसएससी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितनी बार दे सकते हैं HSSC CET की परीक्षा

उम्मीदवार केवल एक ही बार एचएसएससी सीईटी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसमें एडिटिंग भी की जा सकती है, लेकिन यूनिक नंबर सिर्फ एक ही बार दिया जाता है, जो बाद में बदला नहीं जाता।

बता दें कि HSSC SET परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए कोई सीमा नहीं है, वे जितनी बार चाहें CET परीक्षा दें सकते हैं और अपना CET स्कोर बढ़ा सकते हैं।

Hssc Cet Registration आवेदन शुल्क

हरियाणा सीईटी के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है।

एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये शुल्क है।

आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है।

HSSC CET Registration आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार दी जाती है।

Haryana CET syllabus परीक्षा पैटर्न

75 प्रतिशत मार्क्स वाले विषय 25 प्रतिशत मार्क्स वाले विषय
  • सामान्य ज्ञान
  • विवेक बुद्धि
  • मात्रात्मक क्षमता
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • सुसंगत
  • हरियाणा के इतिहास
  • सामयिक मामलों
  • साहित्य
  • भूगोल
  • पर्यावरण व संस्कृति आदि

HSSC CET  दस्तावेजों की सूची

फैमिली आईडी और मोबाइल नंबर

10वीं और 12वीं की डिग्री और अन्य डिग्रियां

फोटो और सिग्नेचर

सभी जरूरी डोमिसाइल

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment