हरियाणा में 12.50 लाख नए राशन कार्ड बनाए, देखें Haryana New BPL Ration Card

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Haryana New BPL Ration Card: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्ष में सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक विकास परियोजनाएं तथा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है.

अनियमितताओं व गड़बड़ियों को पकड़ने में परिवार पहचान पत्र अहम दस्तावेज साबित हुआ है, जिसका अध्ययन करने में देश के पांच- छह राज्यों सहित कुछ विदेशी देशों ने भी रुचि दिखाई है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल गुरुवार (Thursday) को करनाल सेक्टर 9 स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय कर्ण कमल के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किये गए सर्वे के आधार पर प्रदेश में 12 लाख 50 हजार नए बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं.

इसी प्रकार केंद्र सरकार (Central Government)के 1 लाख 20 हजार रुपये की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 1 लाख 80 रुपये करने के फलस्वरूप प्रदेश में आयुष्मान कार्ड एवं चिरायु हरियाणा (Haryana) योजना के तहत 7 लाख लोगों ने मुफ्त में अपना इलाज करवाया है, जिस पर 950 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है, जिसके सक्रिय सदस्यों की संख्या कई देशों की कुल जनसंख्या से भी कहीं अधिक है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ता सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सकें.

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत एवं मजबूती के साथ जब खड़ा होता है, तब सरकार भी पूरी ईमानदारी से सुचारू रूप से अपना कार्य करती है.

Whatsapp Join

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि पार्टी कार्यालय के भवन का उद्घाटन होना पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है और यह दिन कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक दिन बन जाता है, क्योंकि पार्टी को सुचारू रूप से चलाने एवं मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं का बहुत ही महत्व है.

उन्होंने कहा कि आज का यह उत्सव सब कार्यकर्ताओं की बदौलत है, जिन्होंने इस कार्य में अपना योगदान दिया, इसे बनाकर तैयार किया है और जिसका नाम कर्ण कमल रखा गया है. इस नाम में भी एक ताकत है, जिससे हमें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि दानवीर कर्ण नगरी करनाल में पार्टी कार्यालय का नाम भी कर्ण के नाम रखा है, जो इस शहर की शान है.

इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण व जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा भी उपस्थित थे.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment