SSO Rajasthan, IAS Transfer In Haryana: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर 11 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी का तबादला किया है। अंबाला और नूंह डीसी भी बदले गए हैं। अब डॉ. शालीन अंबाला के और प्रशांत पंवार को मेवात का डीसी नियुक्त किया गया है। डॉ। शालीन के पास हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इसी तरह प्रदीप दहिया को हिसार और नगर निगम हिसार का जिला नगर आयुक्त, साहिल गुप्ता को नगर निगम मानेसर का आयुक्त और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.
वरिष्ठ आईएएस संजय जून को वित्त विभाग में सचिव का प्रभार दिया गया है। ए. श्रीनिवास को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ हरको का एमडी नियुक्त किया गया है। आईएएस डीके बेहरा को स्वास्थ्य विभाग के सचिव व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के मिशन निदेशक तथा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
अशोक कुमार गर्ग को निदेशक बेसिक शिक्षा एवं विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग लगाया गया है। जयबीर सिंह आर्य को मत्स्य विभाग का विशेष सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का विशेष सचिव तथा कांफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
यशपाल यूएलबी के निदेशक बने
यशपाल को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन एवं राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा का प्रबंध निदेशक तथा अग्निशमन सेवा हरियाणा का निदेशक लगाया गया है। धीरेंद्र खगट्टा को विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, प्रशासक एवं शहरी संपत्ति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक, अतिरिक्त निदेशक, रोहतक एवं आयुक्त, नगर निगम, रोहतक तथा जिला नगर आयुक्त, रोहतक लगाया गया है.
साथ ही स्थानांतरित एचसीएस अधिकारियों में जिला पालिका आयुक्त महेंद्रगढ़ अनुराग ढालिया को उनके वर्तमान प्रभार के अलावा अतिरिक्त जिला उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी महेंद्रगढ़ का प्रभार सौंपा गया है.