World Record: 1 की आंखों पर बंदी पट्टी तो दूसरे के बंदे हाथ, फिर भी बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, World Record:  वैसे तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में अपना नाम दर्ज कराने के लिए लोग एक से बढ़कर एक कारनामे करते रहते हैं, लेकिन इस बार 1कपल ने ऐसा कर दिखाया जिससे उनके काम की हर तरफ चर्चा हो रही है। चलिए जानते है कि इस कपल ने ऐसा क्या कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर आपको भरोसा नहीं होगा कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

एक कपल की आंख पर पट्टी बंथी थी, दूसरे के हाथ बंधे थे फिर भी दोनों ने मिलकर इतनी तेज रफ्तार से सैंडविच तैयार किया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. बेहद कम वक्त में तैयार हुए इस क्लासिक सैंडविच को देखकर आपकी लार टपक जाएगी.

आखिर कैसे बन गया World Record?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords)

सैंडविच बनाने वाले आंद्रे ऑर्टोल्फ की आंखों पर पट्टी बंधी थी, वहीं सारा गैम्परलिंग के हाथ उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए थे. आंद्रे ऑर्टोल्फ ब्रेड का पैकेट खोलते हैं, दो स्लाइस निकालते हैं उस पर बटर लगा देते हैं. एक पीस मांस डालते हैं और चार कटे हुए टमाटर डालते हैं. सैंडविच तैयार हो जाता है. उसके बाद आंद्रे सफेद झंडा पिन कर देते हैं. सोशल मीडिया पर तेज रफ्तार से तैयार हुए सैंडविच का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment