Viral Video: इस कोरियन लड़के की हिंदी सुनकर चक्करा जाएगा आपका सर, Social Media पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

Anil Biret
3 Min Read

Korean Boy Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में कुछ भी वायरल (Viral) हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग लाखों कमाने लगते हैं। सोशल मीडिया के जरिए कई लोग अपना हुनर ​​दिखाकर सिनेमाघरों तक पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कोरियन लड़के (Korean Boy ) का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें वह भद्दे बिहारी लहजे में बात करता नजर आ रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक कोरियन लड़के (Bihar Language Korean Boy Video) का अपने दोस्त से बिहारी स्टाइल में हिंदी में बात करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। हिंदी भाषा (Hindi Language) के साथ बिहारी लहजे में बात करते हुए लड़के ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया. वायरल वीडियो (Viral Video) में कोरियाई लड़के ने बताया है कि वह तीन साल बाद पटना लौटा है. इसके साथ ही वह पटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

कोरियन लड़के का सोशल मीडिया पर Viral Video

प्रशांत कुमार नाम के एक इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर द्वारा शेयर की गई एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही ये वीडियो आप हमारी वेबासाइट SSO Rajasthan पर भी देख सकते है। जिसमें पटना के मरीन ड्राइव पर टहल रहे एक कोरियन लड़के से उसके भारतीय दोस्त ने पटना के बारे में पूछताछ की. जिसका कोरियाई लड़के ने हिंदी में जवाब दिया और वह भी बिहारी लहजे में। लड़के ने बिहारी लहजे में कहा कि तीन साल में शहर काफी बदल गया है। शहर बहुत साफ हो गया है। हाल ही में बना पुल भी बहुत अच्छा है।

लड़के के Viral Video  में लहजे पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन दिए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UP VIBE (@up_vibess)

लड़के के वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर (Shear On Instagram) किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को और भी कई इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है.

हुक्के की ऐसी तलब की जान की नहीं परवाह, खंभे पर उल्टा लटक Hukka पीते शख्स की फोटो वायरल

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें भी बिहारी (Bihar) पसंद आ गया है. कुछ यूजर्स का कहना था कि वीडियो देखने के बाद लगता है कि जल्द ही यह बिहार में सेटल हो जाएगा. एक अन्य यूजर लिखता है कि बिहारी लहजा ग्लोबल हो गया है।

Share this Article
Leave a comment