Viral Trends: गजब का दिमाग, बिजली न होने से सभी के फोन बंद, शख्स ने ट्रेक्टर से जुगाड़ कर पूरे गांव के फोन किए चार्ज

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Viral Trends: आज कल सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। सोशल मीडिया ने लोगों को रातों-रात स्टार बना दिया है। और लोग ट्रेडिंग में आने के लिए कुछ न कुछ अजीबो गरीब करते रहते है।

ऐसा की एक कारनामे की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है। अभी तक यह तो पता नहीं लग पाया है कि येफोटो कहां की है। लेकिन जो भी इस फोटो को देखता है वो हैरान रह जाता है और कमेंट में एक बात जरूर लिखता है कि क्या गजब का जुगाड लगाया है।

जैसा कि हम सभी जानते है कि पिछले कई दिनों से बहुत से इलाकों में बहुत तेज आंधी व बारिश ने बुरी तरह तबाही मचाई है।

Viral Trends

तेज आंधी व बारिश के कारण सड़क व बिजली काफी ज्यादा बाधित रही है। ऐसे में एक गांव में तेज आंधी के कारण दो दिनों से बिजली गुल थी। ऐसे में लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए थे और चार्ज करने का कोई तरीका नही था। ऐसे में एक शख्स ने गजब का जुगाड लगाया।

इस जानवर के दूध में होता है whiskey और बीयर जितना नशा, पीने के बाद हो जाएंगे मस्त मगन

दरअसल इस शख्स ने मोबाइल चार्ज करने के लिए ट्रेक्टर की बैटरी का इस्तेमाल किया और गाड़ी में यूज होने वाले चार्ज को ट्रेक्टर की बेटरी से जोड़ कर गांव में सभी के फोन को चार्ज कर दिया।

 

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
1 Comment