Scientist Rosie Moore: ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत साइंटिस्ट, हर रोज करती है खतरनाक जानवरों से सामना

Scientist Rosie Moore: साइंटिस्ट शब्द सुनते ही जेहन में गंभीर छवि बन जाती है. लगता है कि कोई ऐसा शख्स होगा जो बेहद उम्रदराज और गंभीर होगा. ये पोस्ट ही बेहद गंभीर है. इनका काम होता है रिसर्च (Research) करना और साइंस (Science) की दुनिया में कई नए क्रांतिकारी बदलाव लाना.

दुनिया में कई अलग-अलग फ़ील्ड्स हैं, जिसमें कई साइंटिस्ट्स दिन-रात रिसर्च में लगे रहते हैं. लेकिन अगर हम आपको कहें कि कई बार इस फील्ड में आपको खूबसूरत हसीनाएं भी मिल जाएंगी, तो आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत साइंटिस्ट (Scientist) की तस्वीरें खूब वायरल (Photo Viral) हो रही हैं. ये इतनी खूबसूरत है कि पहली नजर में लोग इन्हें एक्ट्रेस या मॉडल समझ बैठते हैं. हम बात कर रहे हैं रोसी मूर (Beautiful Scientist Rosie Moore) की. वैसे तो ये पेशे से साइंटिस्ट भी है लेकिन अपने खाली समय में मॉडलिंग (Modeling) भी कर लेती हैं.

सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी हॉट तस्वीरें मूर शेयर करती रहती हैं. इनकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई है कि इंस्टाग्राम (Scientist Rosie Moore Instagram) पर एक पोस्ट करते ही वो वायरल हो जाती है. हजारों लोग मूर को फॉलो करते हैं.

उम्र महज 8 साल और 60 किलो वजन उठा लेती है Haryana की ये बेटी, देखें Viral Video

Scientist Rosie Moore का खतरनाक जीवों से खेलना है काम

ये साइंटिस्ट खतरनाक जानवरों (dangerous animals) के साथ काम करती है. साथ ही खाली समय में मॉडलिंग भी करती है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Scientist Rosie Moore Social Media Account) पर वो दोनों ही कामों की झलक लोगों को दिखाती है. हाल ही में फ्लोरिडा की रहने वाली मूर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो खतरनाक सैलामैंडर हैंडल करती नजर आई.

कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इसे पकड़ने से पहले प्रोटेक्शन पहनना ना भूलें. आगे उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि अगर इसे नंगे हाथ पकड़ा तो ये स्किन को उधेड़ देते हैं, जहां से बैक्टेरिया अंदर चले जाते हैं. ऐसे में मेंढक हो या सैलामेंडर, हमेशा ग्लव्स पहनकर उठाने चाहिए.

Daily routine Of Scientist Rosie Moore

मूर फ्लोरिडा के सिटी ऑफ़ डेलराय के वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट इंडस्ट्री में काम करती है. आम तौर पर उनकी शिफ्ट सुबह 9 से शाम के 5 बजे तक होती है. इसमें वो खतरनाक जानवरों के साथ काम करती है. लेकिन इसके बाद वो अपने खाली समय में मॉडलिंग करती है. बिकिनी में फोटोशूट करवाती हैं.

Age of Scientist Rosie Moore

26 साल की मूर की लाइफ लोगों के बीच चर्चा का विषय है. कई उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट एक्साम्प्ल मानते हैं. इनके अलावा मूर को पाइथन हंटिंग, शार्क डाइविंग का भी शौक है.