Kinnar Blessings बदल सकती है आपकी किस्मत, बस आशीर्वाद में मांगे ये 1 चीज

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Kinnar Blessings: लोगों को अक्सर कहते सुना है कि किन्नर (Kinnar) अगर खुशी से आशीर्वाद देते हैं, तो व्यक्ति की किस्मत बदलने में देर नहीं लगती। कहते हैं कि किन्नरों का दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए। उनकी दिल से निकली बद्दुआ व्यक्ति का जीवन बर्बाद करने में भी देर नहीं लगाती।

क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में किन्नरों से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है। इन उपायों को करने से व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है। किन्नरों का आशीर्वाद व्यक्ति को धनवान बना देता है। साथ ही, घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है। आइए जानें किन्नरों से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय के बारे में।

बुधवार के दिन Kinnar Blessings

Kinnar Blessings

अगर आपके घर में बच्चे हैं तो बुधवार (Wednesday)या बुध के किसी नक्षत्र पर नवजात शिशु (Newborn Baby) या पढ़ने वाले बच्चे को किन्नर (Kinnar) की गोदी में दें और उनसे बच्चे को आशीर्वाद दिलवाएं। कहते हैं कि किन्नरों से मिला आशीर्वाद बच्चे के सौभाग्य को जगाने में खूब मदद करता है।

Kinnar Blessings के लिए दें ये चीजें दान

Kinnar Blessings

अगर परिश्रम के बाद भी आपको किसी कार्य में सफलता हासिल नहीं हो रही है या फिर बाधा आ रही है, तो बुधवार के दिन किन्नर से जुड़ा ये ज्योतिष उपाय किया जा सकता है। बुधवार को किसी किन्नर को हरे रंग के कपड़े, ऋंगार का सामान दें और उनसे आशीर्वाद लें। कहते हैं इसे करने से व्यक्ति की सोई हुई किस्मत जाग जाएगी। किन्नरों के आशीर्वाद से व्यक्ति का करियर और कारोबार दोनों में ही तरक्की होने लगेगी।

भारत के इस गांव में नई नवेली दुल्हनों को 5 दिन रखा जाता है निर्वस्त्र, प्रथा जान होगी हैरान

Kinnar से आशीर्वाद में मांगे ये एक चीज

Kinnar Blessings

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपको कभी रास्ते में कोई किन्नर मिल जाए, तो भूलकर भी उनका अपमान न करें। अपने सामर्थ्य अनुसार उन्हें कुछ चीजें भेंट दें। अगर संभव हो तो आप उनसे एक रुपये का सिक्का आशीर्वाद में मांग सकते हैं। किन्नर से मिला ये एक रुपये का सिक्का धन रखने वाले स्थान या फिर अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने के कुछ दिन बाद ही आपको अपनी आर्थिक स्थिति में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलेगा। इससे आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। SSO इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
2 Comments