Hydra: दुनिया एकमात्र अमर जीव, जो कट कर भी रहता है जिंदा, क्या आप जानते है इसका नाम

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Hydra: कहा जाता है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है। लेकिन धरती पर एक ऐसा जीव है, जो अमर है! अर्थात् वह कभी नहीं मरता। क्या आपको उसका नाम मालूम है? आप में से कई लोगों ने बायोलॉजी (Biology) की क्लास में उनका नाम सुना होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं हाइड्रा (Hydra) की।

हाइड्रा (Hydra)अलवणीय जल (fresh water) में पाया जाता है, बहते या ठहरे हुए जल में भी हो सकता है। हाइड्रा तालाबों, तेज बहने वाली धाराओं, चट्टानों, जलीय पौधों और वनस्पतियों में पाया जा सकता है। हाइड्रा न केवल प्रदूषित जल में बल्कि स्वच्छ जल में भी उपस्थित हो सकता है।

Hydra

डेनियल मार्टिनेज (Daniel Martinez) नाम के वैज्ञानिक (Scientist) ने अमेरिका के पोमोना कॉलेज (Pomona College of America) में हाइड्रा पर शोध (research on hydra) किया। जिसे ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ (Proceedings of the National Academy of Sciences) जर्नल में प्रकाशित किया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह किसी भी स्थिति में जीवित रह सकता है।

डैनियल मार्टिनेज (Scientist Daniel Martinez) का कहना है कि उन्होंने इस धारणा के साथ अध्ययन शुरू किया कि हाइड्रा उम्र बढ़ने के प्रभावों से नहीं बच सकता, लेकिन उनके डेटा ने उन्हें दो बार गलत साबित कर दिया।

Hydra की बनावट कैसी है?

Hydra

हाइड्रा का शरीर ट्यूबलर और आकार में लम्बा होता है। हाइड्रा के शरीर में दो परतें होती हैं। बाहरी परत को एक्टोडर्म कहा जाता है, आंतरिक परत को एंडोडर्म कहा जाता है। दोनों परतें एक निर्जीव ऊतक से जुड़ी होती हैं जिसे मेसोग्लिया कहा जाता है। हाइड्रा का कोर बॉडी (Body Of Hydra) स्टेम सेल से बना है। इसकी बहुत कम कोशिकाएँ होती हैं। इसकी स्टेम कोशिकाएँ लगातार नई कोशिकाएँ बनाने में सक्षम हैं, इसलिए हाइड्रा का शरीर लगातार नई कोशिकाएँ बना रहा है, और यह हर समय ऐसा ही रहता है।

कौवे का मॉडल रैम्प वॉक देखकर रोक नहीं पाओगे हंसी, Social Media पर जमकर हो रही Viral Video

हाइड्रा प्रजनन यौन और अलैंगिक दोनों हो सकता है। वे समान या उभयलिंगी हो सकते हैं। जब वे उभयलिंगी होते हैं, तो वे पुरुष यौन अंगों वृषण और महिला अंडाशय के साथ प्रजनन करते हैं। शोध के अनुसार हाइड्रा एक सेंटीमीटर लंबा होता है। उनकी उम्र का अभी पता नहीं चला है। हाइड्रा का जीवन इस सिद्धांत के विरुद्ध है कि ‘मृत्यु प्रत्येक जीव की एक अनिवार्य प्रक्रिया है।’

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
2 Comments