दिल से सैल्यूट इस ट्रैफ़िक पुलिस सिपाही को, Social Media पर खूब Viral हो रही फोटो

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Viral Trends: आज सोशल मीडिया का जमाना है। हर रोज Social Media पर लाखों फोटो और वीडियो वायरल होते रहते है। इनमे से बहुत से ऐसे फोटो होते है जो दर्शाते है कि आज भी इंसानियत जिंदा है।

सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों से बहुत से लोगों की सोच को भी बदला है और जो लोग दिल से किसी की सहायता करते है ऐसे सच्चे और नेक दिल लोगों को समाज से रूबरू करवाया है। ये लोग केवल नाम के नही बल्कि सच के हिरो (Hero) होते है।

इसी तरह की एक फोटो पिछले कुछ दिनों से Social Media पर बहुत तेजी से Viral हो रही है। यह वायरल फोटो एक ट्राफिक पुलिस व गरीब बच्चों की है। इस फोटो को जिसने भी देखा और समझा उसने दिल से इस पुलिस कर्मी को सैल्यूट किया। ऐसी ही सच्ची वायरल स्टोरी पढने के लिए हमारी वेबासाइट SSO Rajasthan पर नियमित विजिट करते रहे।

इस कोरियन लड़के की हिंदी सुनकर चक्करा जाएगा आपका सर, Social Media पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

चलिए जानते है ऐसा क्या है इस फोटो में और कौन है वो ट्राफिक पुलिस कर्मी जिसकी लोग खूब प्रशंसा कर रहे है और उसकी फोटो को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है

SSO Rajasthan, Viral Trends

ट्रैफ़िक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था बच्चे के पाँव जल रहे थे। बच्चे ने कहा- सर पाँव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो, रंजीत ने कहा- जब तक ट्रैफ़िक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो”

सिपाही रंजीत सिंह जी ने अपने फ़ेसबुक पर लिखा है- जैसे ही उस बच्चे ने मेरे पैरों पर पाँव रखा, मुझे ऐसा लगा जेसे भगवान ने मेरे ऊपर पाँव रख दिए हो। ऐसे सच्चे सिपाही को “सैल्यूट”

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment