Coaching Institute Adult Viral Video: झारखंड के रांची के कोकर स्थित एक कोचिंग संस्थान (Coaching Center) के निदेशक पर 2 नाबालिग छात्राओं ने रेप का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि कोचिंग संचालक ने आईएएस (IAS) बनने का सपना दिखाकर जबरन संबंध (forced relationship) बनाए और अश्लील वीडियो (Adult Video) बनाया। बाद में उस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
झिरी रोड (Jhiri Road) स्थित किराए के मकान में कोचिंग चलाने वाले संचालक पशुपति नाथ कुशवाहा (Pashupati Nath Kushvaha) के खिलाफ दो नाबालिग छात्राओं (minor girl students) ने आईएएस (IAS) बनने का सपना दिखाकर पशुपति नाथ कुशवाहा पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है। पशुपति नाथ कुशवाहा बिहार (Bihar) के सीवान के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह कोकर के बसंतनगर में रह रहे हैं।
Coaching Institute में पढ़ाने के बहाने नाजुक अंगों को छूता था
जानकारी के अनुसार आनंदनगर कामदे की रहने वाली 2 नाबालिग छात्राएं कोचिंग सेंटर (Coaching Center) में ट्यूशन (Tuition) पढ़ने जाती थी। सोमवार को दोनों छात्रों ने ट्यूशन जाने से इनकार कर दिया। उसने रोते हुए पिता से कहा कि कंडक्टर पढ़ाते समय संवेदनशील अंगों (sensitive organs) को छूता है।
उनका सपना दिल्ली (Delhi) जाकर आईएएस (IAS) बनने का है। उसने कहा कि उसने व्हाट्सएप चैटिंग (WhatsApp Chatting) को गाली देकर शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाए और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी देकर उसने कई बार शारीरिक संपर्क किया। छात्राओं ने बताया कि वह घर से मां के जेवर लाने को कहता है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग संचालक की पिटाई कर दी
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कोहराम मच गया। इसके बाद जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने आरोपी कोचिंग संचालक को सोमवार को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना रातू पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर रातू पुलिस ने आरोपी पशुपति नाथ कुशवाहा को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और सीएचसी रातू ले गई।
Railway ने 0465 पदों पर मांगे आवेदन, आवेदन होगा बिल्कुल Free
घायल पशुपति नाथ कुशवाहा का इलाज अस्पताल में कराया गया। इसके बाद नाबालिग बच्चियों के पिता दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे। रातू थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ग्रामीणों ने आरोपित कोचिंग संचालक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
Coaching Institute में कई और छात्राओं से संबंध बनाने की जानकारी है
कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी के बाद यूपीएससी की तैयारी कराने और पास कराने के नाम पर कई अन्य छात्राओं से शारीरिक संबंध बनाने की खबरें आ रही हैं। लेकिन, अभी तक उन्होंने कोई लिखित नोटिस नहीं दिया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि संचालक पर आरोप लगे हैं और वह जेल जा चुका है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस संबंध में रातू पुलिस ने बताया कि आरोपी पशुपति नाथ को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। यदि मामले से और शिकायतें मिलती हैं तो जांच कराई जाएगी।