Bihar: दुल्हन, दुल्हे को पहनाने जा रही थी वरमाला, तभी हुआ कुछ ऐसा की चारों तरफ मच गई चीख-पुकार

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

बिहार (Bihar) के गया जिले में एक घर में शादी (Marriage) का कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंच चुके थे. जैसे ही दुल्हन दूल्हे के गले में जयमाला डालने के लिए आगे बढ़ी. इतने में एक ऐसा हादसा हुआ कि सभी कांप गए. जिस परिवार में खुशियों के गीत गाए जा रहे थे. वहां पर अब चीख-पुकार मच गई. दरअसल, वरमाला की रस्म देखने के दौरान एक मकान की छत का छज्जा गिर जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला गया जिले के मंझियाव गांव (Manjhiyav Village) का है. जहां के नंदू यादव के घर बारात आई थी. यहां पर शादी की रस्में निभाई जा रही थी. स्टेज पर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए भीड़ लगी हुई थी. इस बीच कुछ महिलाएं और बच्चे जयमाला की रस्म देखने के लिए स्टेज के बगल वाले मकान के छत पर खड़े हो गए.

जयमाला के दौरान हुआ हादसा

ऐसे में दुल्हन दूल्हे के गले में माला डालने ही वाली थी कि अचानक चीख-पुकार मच गई. दरअसल, स्टेज के बगल वाले मकान के छत का छज्जा अत्यधिक भारी हो जाने के कारण गिर गया. छज्जा गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी लोग इधर से उधर भागने लगे. ऐसे में छत पर खड़ी होकर जयमाला देख रही महिलाएं और बच्चे घायल हो गए.

कौवे का मॉडल रैम्प वॉक देखकर रोक नहीं पाओगे हंसी, Social Media पर जमकर हो रही Viral Video

सभी को घायलों को ले जाया गया अस्पताल

इस हादसे में घायलों हुई महिलाओं और बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर देखरेख करने के बाद डॉक्टरों ने सभी को छुट्टी दे दी. डॉक्टर ने कहा कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. हालाकिं करीब 20 महिलाओं को चोटें लगी हैं. बता दें कि हादसे के बाद कुछ देर तक शादी की रस्मे रुकी रहीं. गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment