Bhabhi Story: खूद की बीवी चाहे कितनी भी सुंदर क्यों ना हो फिर भी दूसरों की बीवियों को हर मर्द क्यों देखता है, और क्यों उन मर्दों के मन में दूसरों की बीवियों को देखकर ऐसी इच्छा होती है कि काश मेरी महबूबा भी ऐसी ही होती या उनके मन में कामवाशना उत्पन होती है, या यही मेरी जानेमन होती। आखिर क्यों दूसरों की बीवी में दिलचस्पी दिखाते हैं मर्द। आज के इस आर्टिकल में हम इन सब के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
बड़े बुजुर्गों से आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए वो पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए। महिलाओं के मुकाबले खासकर मर्दों के मामले में ऐसी दुविधा बहुत रहती है। ऐसे में जब तक वो कुंवारे रहते हैं तब तक उन्हें शादी करने की बड़ी जल्दी रहती है। लेकिन एक बार जब उनकी शादी हो जाती है तब कुछ ही सालों में उन्हे ऐसा लगने लग जाता है कि मैने शादी क्यों की।
ऐसे में आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि अकसर मर्दों को अपने घर की बीवी से ज्यादा दूसरों की बीवियों में ज्यादा दिलचस्पी बढ जाती है। ऐसे में आपके मन में ये विचार हमेशा आता होगा कि आखिर मर्द ऐसा क्यों करते हैं।
सर्वे में ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि मर्दों की फितरत होती है वो हर चीज से बहुत जल्दी बोर से होने लगते हैं। खासकर ऐसा संबंधों को लेकर बताया गया है। मर्दों को हमेशा रोमांच और नयापन सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। ऐसे में जब वो कुछ साल लगातार अपनी बीवी के साथ गुजार लेते हैं तो वो बोर से हो जाते हैं। ऐसे में उनके पास अपनी बीवी के बारे में जानने के लिए कुछ बाकी नहीं रहता।
क्योंकि शादी के पहले वो अपनी बीवी को इतनी अच्छी तरह से नहीं जानते हैं इसीलिए शादी के समय और उसके कुछ सालों बाद तक उनके मन में बीवी (Wife) को लेकर बड़ा उत्साह सा रहता है। लेकिन एक बार बीवी को पूरी तरह जान लेने के बाद उन्हें उसमें कुछ खास इंट्रेस्टिंग नहीं लगता। ऐसे में जब वो किसी दूसरे की बीवी को देखते हैं तो उनके बारे में जानना चाहते हैं।
महिला, आंटी, भाभी, पड़ोसन किसी को भी नचाएं अपनी उंगली पर, बस पीपल के पत्ते के साथ करें ये मंत्र विधि
और उनमें जाने अनजाने में दिलचस्पी लेने लगते हैं। लेकिन पुरुषों को क्या पता कि जिस तरह स्त्री के बारे में हम इतना कुछ जानना चाहते हैं तो क्या आपने उस बारे में जानने की कोशिश की कि जिस महिला को हम घूर-घूर कर देख रहे हैं क्या उसका पति उससे खुश होगा। जी नहीं! आपकी तरह ही वो भी बिलकुल ऐसे ही दूसरों की बीवियों को ताड़ता होगा। कि काश यही मेरी पत्नी होती।
लगभग सभी मर्दों की आदत होती है कि वो दूसरों की पत्नी को ताड़ते रहते हैं। कोई कितना भी शरीफ क्यों ना हो, यदि उसके सामने एक खूबसूरत महिला आ जाए तो वो एक बार उसे जीभरके जरुर देखेगा। बस यही वजह है कि यदि सामने वाले की बीवी खूबसूरत हो तो फिर आपका पति ही नहीं बल्कि सभी के पति भी उसे देखते हैं। और उसमें दिलचस्पी लेते हैं।