लैंडिंग से पहले यात्री ने खोल दिया Aeroplan का दरवाजा, फिर जो हुआ उसे देखकर आपकी भी निकल जाएगी चीख

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Aeroplan Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में कई ऐसे वीडियो (Videos) सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कल्पना कीजिए कि आप एक विमान (Aeroplan) में यात्रा कर रहे हैं। तभी आसमान में कोई हवाई जहाज का दरवाजा खोल (Aeroplan Door) देता है.. फिर क्या होगा!

ऐसा सिर्फ जेम्स बॉन्ड और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों में ही देखने को मिलता है। लेकिन यह सच है। दरअसल, दक्षिण कोरिया (South Korea) के डेगू एयरपोर्ट (Airport) पर एक विमान उतरने की तैयारी कर रहा था। तभी एक यात्री ने उस विमान का दरवाजा खोला। फिर क्या था? उसके ऐसा करते ही चीख-पुकार मच गई।

वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहा है कि विमान में कई यात्री सवार हैं. खिड़की के पास बैठे कुछ यात्री अपने बाल और कपड़े लहराते नजर आ रहे हैं। जाहिर है दरवाजा खोलने की वजह यह है कि विमान में हवा का बहाव बढ़ गया है जिससे ऐसी स्थिति पैदा हो गई है.

SSO Rajasthan, Viral video,  the plane was about to get off,  the passenger opened the door,  trending video,  viral news,  trending news,वायरल वीडियो, उतरने वाला था प्लेन यात्री ने खोला दरवाजा, ट्रेंडिंग वीडियो,

बताया जा रहा है कि विमान को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है. जब विमान का दरवाजा खोला गया तो कई यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. विमान के उतरने के बाद दरवाजा (Open Aeroplan Door) खोलने वाले यात्री से सवाल किया जा रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया?

इस कोरियन लड़के की हिंदी सुनकर चक्करा जाएगा आपका सर, Social Media पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को उमा शंकर सिंह के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट (Comment) भी करते नजर आ रहे हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment