Arshiya Goswami: उम्र महज 8 साल और 60 किलो वजन उठा लेती है Haryana की ये बेटी, देखें Viral Video

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

SSO Rajasthan, Arshiya Goswami: जिस उम्र में बच्चे टॉफी-चॉकलेट (Chocolate) के लिए लड़ते हैं, स्कूल जाने से झिझकते हैं, वहां एक लड़की अपने टैलेंट की बदौलत इंटरनेट (Internet) सेंसेशन बन गई है।

पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है. हम बात कर रहे हैं हरियाणा (Haryana) के पंचकूला की रहने वाली 8 साल की अर्शिया गोस्वामी (Arshiya Goswami) की। जो अपने कमाल के वेटलिफ्टिंग स्किल्स से छाई हुई है। उनके वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं. उन्हें देखकर लोग उन्हें अगली मीराबाई चानू के तौर पर साइन करने लगे हैं।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fit_arshia अकाउंट (Instagram Account) से शेयर किया गया है. इसमें महज 8 साल की अर्शिया 60 किलो वजन (60kg Wait) आसानी से उठाती नजर आ रही हैं। उनके असाधारण प्रदर्शन ने कई सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स और पेशेवरों को चकित कर दिया है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, स्टिल यंगेस्ट एंड स्ट्रॉन्ग गर्ल।

क्लिप में आप देख सकते हैं कि अर्शिया 60 किलो की डेडलिफ्ट को एक बार में उठाती हैं और उसे वापस नीचे रखने से पहले काफी देर तक हवा में पकड़ कर रखती हैं। और अंत में वह आत्मविश्वास, जुनून और गर्व के साथ कैमरे (Camera) की ओर चलती नजर आती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshia Goswami (@fit_arshia)

एक दिन पूरा भारत Arshiya Goswami पर गर्व करेगा

वीडियो को दो दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था और तब से अब तक इसे करीब 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। अब तक इसे 251,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इंटरनेट यूजर्स उनके टैलेंट के कायल हैं। कई लोगों ने उनके प्रदर्शन को शानदार और उत्कृष्ट करार दिया। कई लोगों ने प्यार भरे इमोजी शेयर किए हैं और उन्हें अभी से सुपरस्टार बता रहे हैं.

Haryana में 23536 पदों पर नौकरी, फटाफट देखें नोटिफिकेशन

एक यूजर ने लिखा, क्या स्प्राइट है, कितना कॉन्फिडेंस है। मुझे नहीं पता कि आपको अपने पेशे से जुड़े रहने के लिए क्या प्रेरित करता है, लेकिन आप वास्तव में मजबूत हैं। दूसरे ने लिखा- हे भगवान, तेरी आंखों में बहादुरी है. हमारे पास इस समय आपके लिए कोई शब्द नहीं है। निश्चित रूप से एक दिन पूरे भारत को आप पर गर्व होगा।

देश के सबसे कम उम्र के वेटलिफ्टर है Arshiya Goswami

अर्शिया जब महज 6 साल की थीं, तब उन्होंने 45 किलो वजन उठाकर सबसे कम उम्र में डेडलिफ्ट करने का रिकॉर्ड बनाया था। उनकी इस असाधारण उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। अर्शिया ने कहा कि वह ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू से प्रेरणा लेती हैं।

उन्होंने कहा, मुझे वेटलिफ्टिंग बहुत पसंद है और मैं इसका भरपूर लुत्फ उठाता हूं। आज मैं देश का सबसे कम उम्र का वेटलिफ्टर हूं। मैं मीराबाई चानू से प्रेरित हूं और कल जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो मैं भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment