Allu Arjun New Multiplex: Prabhas और Allu Arjun तेलुगु सिनेमा (telugu cinema) के दो सबसे चर्चित नामों में से हैं. इन्हीं दोनों को अब प्रॉपर पैन-इंडिया स्टार के तौर पर देखा जा रहा है.
इनके फैन्स के बीच लड़ाई चलती रहती है. दोनों की फीस, उनकी एक्टिंग और फिल्मों की कमाई को लेकर. मगर अब ये लोग साथ आ रहे हैं. अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) नया मल्टीप्लेक्स चालू करने जा रहे हैं. इसमें लगने वाली पहली फिल्म होगी प्रभास (Prabhas) की Adipurush है.
फिल्म एक्टर्स सिर्फ पैसे कमाते ही नहीं, इनवेस्ट भी कायदे से करते हैं. अगर साउथ की बात करें, तो राम चरण (Ram Charan) की खुद की प्रोडक्शन कंपनी है. इससे पहले वो एक एयरलाइन कंपनी (Airline Company) के मालिक थे. महेश बाबू (Mahesh Babu) प्रोडक्शन हाउस के साथ AMB मॉल में पार्टनर हैं.
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में AVD नाम का मल्टीप्लेक्स शुरू किया है. अब अल्लु अर्जुन ने भी थिएटर बिज़नेस में हाथ डाल दिया है. अर्जुन ने हैदराबाद के अमीरपेट इलाके में एक मल्टीप्लेक्स बनवाया है.
एक्चुअली बनवाया नहीं है. वहां पहले से एक थिएटर था. सत्यम थिएटर. उन्होंने सत्यम थिएटर को खरीदा और उसकी जगह पर अपना थिएटर खड़ा कर दिया. इसका नाम होगा AAA (Asian Allu Arjun) थिएटर.
16 जून को इस थिएटर का उद्घाटन होना है. इसके लिए खास तैयारियां चल रही हैं. ट्रैक टॉलीवुड (Tollywood) डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के मुताबिक इस थिएटर के गेट पर अल्लु अर्जुन की मूर्ति लगेगी.
जिस दिन ये थिएटर लॉन्च होगा, उस दिन यहां 100 से ज़्यादा LED स्क्रीन्स लगाए जाएंगे. जो मल्टीप्लेक्स के अलग-अलग हिस्सों में फैले होंगे. जिस दिन सिनेमाघर ऑपरेशनल होगा, उसी दिन प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज़ हो रही है.
इसलिए इस थिएटर में लगने वाली पहली फिल्म यही होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस मौके पर अल्लु अर्जुन और उनकी फैमिली भी यहां मौजूद होगी.
अगर काम की बात करें, तो अल्लु अर्जुन इन दिनों ‘पुष्पा- द रूल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उसके बाद वो कोरताला शिवा के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं. संदीप रेड्डी वांगा के साथ हाल ही उन्होंने एक फिल्म अनाउंस की है. इसके अलावा वो प्रशांत नील के साथ भी एक फिल्म करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी meera jeshmin, ऐसे हुई फिल्मी दुनिया में एंट्री
वहीं प्रभास की ‘आदिपुरुष’ रिलीज़ पर है. इसके बाद उनकी प्रशांत नील डायरेक्टेड ‘सालार’ आएगी. फिर मारुती की फिल्म ‘डिलक्स राजा’ है. प्रभास भी संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ नाम की फिल्म करने जा रहे हैं. प्रभास, सिद्धार्थ आनंद के साथ भी एक फिल्म करने वाले थे. मगर वो फिल्म अचानक से बंद हो गई.