कौन है Tanjin Tisha, जिसका Private Video हुआ वायरल

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
5 Min Read

Tanjin Tisha Private Video Viral: तंजिन तिशा (Tanjin Tisha) एक बांग्लादेशी मूल की अभिनेत्री, मॉडल और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं। उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों और नाटकों में अभिनय किया है। उन्होंने नाटक यू-टर्न में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक श्रेणी में मेरिल प्रोथोम एलो पुरस्कार जीता

टीशा ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में फैशन शूट और रैंप मॉडलिंग के जरिए की थी। टीशा ने पहली बार 2012 में अमिताभ रजा चौधरी द्वारा निर्देशित रॉबी के एक विज्ञापन अभियान में मॉडलिंग की थी। यह उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ था।

वह 18 सितंबर 2015 को बंगबंधु अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में ट्रेसमे फैशन शो के लिए रैंप पर उतरीं। उन्होंने 2022 के लिए इन्फिनिक्स के साथ अपने अनुबंध को नवीनीकृत किया।

टीशा ने बचपन में डांस सीखा लेकिन उनके परिवार ने उनकी शिक्षा के लिए इसे रोक दिया। उन्होंने सिद्धेशोरी गर्ल्स हाई स्कूल और कॉलेज से एचएससी पूरा किया

तंजिन तिशा (Tanjin Tisha) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया (Tanjin Tisha Video Viral on Social Media) पर लीक हुआ, जिसमें अभिनेता सरीफुल राज (Actor Sarifule Raj) भी थे। फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर ये पर्सनल वीडियो लीक (Video Leak) होने के बाद एक्ट्रेस को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा था।

Tanjin Tisha को किया बुरी तरह ट्रोल

अब सोशल मीडिया पर इतनी आलोचना झेलने के बाद आखिरकार अभिनेत्री अपने बचाव में उतरी हैं। हाल ही में तंजिन ने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर पूरे मामले को क्लीयर किया है। जब ये घटना हुई, तो अभिनेत्री अपने कुछ ईवेंट्स के लिए अमेरिका में थीं। एक्ट्रेस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त उनका शेड्यूल काफी हेक्टिक था।

हैरान होकरTanjin Tisha ने बोली ये बात

तिशा को जिस तरह से टार्गेट किया गया, वो देखने के बाद वो काफी शॉक हुईं। उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हुआ कि 6 साल पुराना प्राइवेट वीडियो, जिसमें तीन दोस्त साथ में टाइम बिता रहे हैं वो इस तरह बवाल बन जाएगा। एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया।

Viral Trending Video

लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर कही ये बात

अभिनेत्री ने लिखा- ये एक पर्सनल वीडियो है, ऐसे में मुझे लगता है कि किसी सफाई की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी मैं आपसे एक दर्ख्वास्त करती हूं कि मुझे इस वीडियो को लेकर जज ना करें। सबकी अपनी निजी जिंदगी होती है। आप मुझे बतौर अभिनेत्री जज करें क्योंकि मैं हमेशा एक आर्टिस्ट के तौर पर लोगों के जहन में रहना चाहती हूं।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Tanjin Tisha (@tanjintisha) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ये जिस किसी ने भी किया है…

अभिनेत्री ने आगे कहा- किसी की परमिशन के बिना उसका प्राइवेट वीडियो ऐसे शेयर करना एक अपराध है। ये प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन करता है। जिस किसी ने भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, मैं उसके खिलाफ केस करूंगी। मैं इसके अलावा अब कुछ नहीं कहना चाहती। मैं कानून के हिसाब से चलूंगी। ये एक कानूनी कार्रवाई होगी। मुझे हमारे कानून पर पूरा भरोसा है।

कौन है ‘गद्दारी करबे’ वायरल वीडियो वाला लड़का, 80 रुपये के लिए हुआ था झगड़ा

नशे में धुत थीं Tanjin Tisha

बताते चलें कि वायरल वीडियो में अभिनेत्री शराब के नशे में धुत थीं और एलिवेटर पर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में नाजिफा तुशी और सुनेरेह बिंते कमल भी दिख रही हैं। तिशा डांस करती और कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करती दिख रही हैं। वीडियो वायरल होते ही एक्ट्रेस को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया। यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस को जज करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सामने आकर उन्हें सफाई देनी पड़ी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment