Video वायरल को लेकर 1 बार फिर सोशल मीडिया पर छाई कच्चा बादाम गर्ल, देखें Anjali Arora Viral Video

Anil Biret
1 Min Read

Anjali Arora Viral Video: इंस्टाग्राम पर ”कच्चा बादाम” गानों पर रील बनाकर वायरल हुई अंजलि अरोड़ा अपने स्टाइल के वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। हाल ही में भारतीय रियलिटी में ”लॉक अप 1” की प्रतियोगियों थी। ”Lock Up Season 1” के बाद अंजलि काफ़ी सुर्ख़ियों में आ गई।

‘कच्चा बादाम’ गर्ल ने एक बार फिर अपने एक वीडियो के साथ इंटरनेट पर तूफान लाने में कामयाबी हासिल की है, जहां वह समुद्र तट के किनारे कुछ कामुक मूव्स दिखाती नजर आ रही है। ‘कुड़िये नी तेरे’ गाने पर उनका लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

अंजलि को क्रोशिये से काले रंग का ब्रालेट पहने देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने मैचिंग लो-हाई स्कर्ट के साथ पेयर किया है। भावपूर्ण भावों से लेकर आकर्षक मूव्स तक, अंजलि ने अपने नवीनतम वीडियो पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना सुनिश्चित किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

Share this Article
Leave a comment