Miss India Nandini Gupta की वायरल हो रही तस्वीरें, जाने कौन है मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Miss India Nandini Gupta Viral Video: बीते महीने फेमिना मिस इंडिया का रिजल्ट सामने आया था. इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान की रहने वाली नंदिनी गुप्ता के सिर ताज सजा था. इस खिताब को अपने नाम करने के बाद नंदिनी हर तरफ सुर्खियों में छा गईं. अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी हैं.

नंदिनी गुप्ता खेतों में ट्रैक्टर चलाती नजर आई हैं. ट्रैक्टर चलाते उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी इन तस्वीरों को फेमिना मिस इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. फोटोज को शेयर करते हुए लिखा गया, “एक प्राउड किसान की बेटी.” आगे नंदिनी गुप्ता को मेंशन किया गया है.

Miss India Nandini Gupta

इन तस्वीरों में नंदिनी खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ड्रेस के ऊपर फेमिना मिस इंडिया का टैग लगा रखा है. साथ ही सिर पर इस कॉन्टेस्ट का ताज पहने हुई नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल झलक रही है. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Miss India Nandini Gupta

आपको बता दें कि जल्द ही आप फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट को टीवी पर देख सकेंगे. 14 मई को इसे टीवी पर टेलिकास्ट किया जाने वाला है, जिसकी जानकारी नंदिनी गु्प्ता की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दी गई है.

नंदिनी गुप्ता अभी 19 साल की हैं और उन्होंने फेमिना मिस इंडिया को जीतने के सपना को सच कर दिखाया गया है. बताया जाता है कि इस पेजेंट को जीतना उनके बचपन का सपना था. मॉडलिंग के साथ-साथ नंदिनी पढ़ाई पर भी अपना फोकस रख रही है.

वो बिजनेस स्टडीज कर रही हैं. जानकारी दे दें, जहां एक तरफ इस कॉन्टेस्ट की विनर नंदिनी रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ श्रेया पूंजा फर्स्टर रनर-अप और स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग सेकंड रनर-अप रही थीं. नंदिनी के साथ-साथ ये दोनों भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहीं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment