Viral Funny Chutkule: तेरा रिजल्ट आ गया, पास हुआ या फेल, Funny Jokes

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Viral Funny Chutkule: आज की दौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त है कि हंसी-मजाक तो जैसे उनके जहन से गायब ही हो गया है। डॉ. की माने तो हंसने से हमारे शरीर को आधी से ज्यादा बीमारी से छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए हंसना जरूरी है। आजकल हर कोई किसी न किसी रूप में मानसिक तनाव एवं चिंता की वजह से परेशान है। ऐसी हंसी लोगों के लिए एक दवा की तरह हो सकती है। इसलिए हमें हर दिन हंसते और मुस्कराते रहना चाहिए। आजकल की भागदौड़ जिंदगी में एक हंसी ही है जो हमें कई बीमारियों से बचा सकती है। हम सभी को नियमित रूप से हंसना चाहिए। हम आपको हंसाने के लिए हर दिन नए-नए जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं। इसी कड़ी में आज भी कुछ चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

चिंटू की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
चिंटू अपनी ससुराल में फोन करता है, उधर से सास की आवाज आती है, कितना बार कहा है तुमसे अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां।
चिंटू- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है…
सास- ठीक है फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं एक महीने के लिए चिंटू बेहोश…..

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
बंता उदास बैठा था
संता- क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो?
बंता- अरे यार पूछ मत, शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि अच्छी ‘पकाने’ वाली देना
लेकिन, यार जल्दबाजी में ‘खाना’ बोलना ही भूल गया था।

पापा- तेरा रिजल्ट आ गया, पास हुआ या फेल?
पप्पू- प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया
पापा- तुम?
पप्पू- मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया
पापा- और तुम?
पप्पू- डॉक्टर साहब का बेटा भी फेल हो गया
पापा गूस्से से- बेवकूफ, मैं तुमसे पूछ रहा हूं तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पू-तो आप कौन से प्रधानमंत्री हो जो आपका बेटा पास हो जाएगा…
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल।

पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी..
पत्नी- क्यों ना आज तुमको शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं।
पति- वाह क्या बात है…मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी अब इसी से काम चला लो।

संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया
संता- देख सूरज डूबा क्या?
बंता- अभी नहीं…
थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा
संता- देखो डूबा के नहीं?
बंता- नहीं डूबा…
संता- लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment