ITI Teacher and Student Video Viral: एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक छात्रा को जबरदस्ती पकड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं छात्रा जमीन पर बैठकर खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है. लेकिन टीचर जबरदस्ती कर रहा है.
वायरल वीडियो मिर्जापुर जिले के एक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का बताया जा रहा है. छात्रा के साथ एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी किए जाने का यह वीडियो होली के समय का बताया जा रहा है. शिक्षक रंग लगाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा है. वहीं एक छात्रा ऐसा करने से उसे रोक रही है.
दुर्भाग्य हमारे प्रदेश का, बलात्कारी का बोलबाला चल रहा है,#मिर्जापुर :- राजकीय औद्योगिक संस्थान ITI कॉलेज का वीडियो काफी वायरल है !
एक टीचर किस प्रकार से छात्रा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करता दिख रहा है@mirzapur pic.twitter.com/OevRWGfdpF
— Er,UTTAM CHANDअहीरवाल MIG FIGHTER (@UTTAMCHANDYKT) April 27, 2023
इसमें देखा जा सकता है कि एक छात्रा द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है. इस संबंध में आईटीआई के प्रधानाचार्य पीके शाक्यवार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके निलंबन का प्रस्ताव निदेशक को भेजा जा रहा है. बता दें कि यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. लोग इस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.