Miss Haryana बनते ही Ruchi Gujjar की Bold Photo Viral, Airport पर दिखी इस लुक में

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Miss Haryana Ruchi Gujjar: हरियाणवी अभिनेत्री रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) इस वक्त काफी चर्चा में हैं और उसका कारण ये है कि वो मिस हरियाणा (Miss Haryana) बनी हैँ। इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ताज पहने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर स्पॉट की गई हैं और काफी अच्छी लग रही हैं।

Miss Haryana Ruchi Gujjar

इस वीडियो में आप लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए उनको देख सकते हैं। रुचि गुज्जर के इस वीडियो के साथ वायरल भयनी ने लिखा है, ”मिस्टर एंड मिस हरियाणा ब्यूटी (Haryana Beauty)  पेजेंट जीतने के बाद अभिनेत्री @ruchigujjarofficial को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसे Mrad Fashionist ने आयोजित किया था।

Miss Haryana Ruchi Gujjar

इसके बाद वीडियो तेजी से चर्चा में हैँ। हालांकि उनके चाहने वाले भी लगातार उनके इस वीडियो पर रिेएक्ट कर रहे हैँ। लेकिन कुछ लोग उनको ट्रोल कर रहे हैँ। एक ने लिखा, ”मिस हरियाणा के बारे में कौन परवाह करता है।

Miss Haryana Ruchi Gujjar

केवल उसकी नाक ही सबसे अलग है और अगर वह वह ताज नहीं पहनती तो कोई भी सेल्फी लेने की जहमत नहीं उठाता।” एक ने लिखा, ”कौन है ये?” एक का कहना था, ”मतलब कुछ भी।” इस तरह के कमेंट्स सामने आ रहे हैं।

Miss Haryana Ruchi Gujjar

हालांकि मिस हरियाणा बनते ही कुछ ऐसा सामने आया है जो कि आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। दरअसल अब उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें सामने आ रही हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruchi Gujjar (@ruchigujjarofficial)

रुचि गुज्जर (Miss Haryana Ruchi Gujjar) की इन बोल्ड तस्वीरों (Ruchi Gujjar Bold Photo) की बात करें तो लोगों को ये काफी पसंद आ रही है और वो उन्होने व्हाइट ड्रेस में क्लीवेज लुक दिखाते हुए धमाका किया है। हरियाणवी इंडस्ट्री की बात करें तो रुचि गुज्जर से पहले सिर्फ सपना चौधरी की काफी मशहूर हैं और लोग उनको हर जगह पर पहचानते हैं।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment