Dhuan Dhuan Song पर आश्रम की बबीता भाभी का डांस देख होश खो बैठेगे निराला बाबा, देखें Viral Video

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read
MUMBAI, INDIA - MAY 24 : Tridha Choudhury attends the Mx player web series 'Ek Badnaam Aashram' season 3 announcement on May 24, 2022 in Mumbai, India (Photo by Prodip Guha/Getty Images)

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) को आश्रम वेब सीरीज ने एक अलग पहचान दिलाई है. बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के बाद त्रिधा लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. त्रिधा को सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस भी अपने फैन्स के लिए आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती हैं.

ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस का हटकर अंदाज देखने को मिला. त्रिधा के गाने ‘धुंआ धुंआ’ ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो को लोग 2 मिलियन से भी अधिक बार देख चुके है. गाने पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है.

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury Dhuan Dhuan Song) के इस नए गाने को जी म्यूजिक प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नक्काश अजीज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में त्रिधा बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही हैं. गाने में प्रणव वत्स के साथ त्रिधा की जोड़ी खूब जंच रही है. दर्जनों वेब सीरीज और फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकीं त्रिधा चौधरी के डांस के लोग दीवाने हो गए हैं. वहीं गाने में प्रणव ने भी उनका बखूबी साथ दिया है.

बता दें, ‘धुआं धुआं’ वीडियो एल्बम के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख और वृन्दा भंडारी हैं. बात करें त्रिधा के सोशल मीडिया अकाउंट की तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. त्रिधा आश्रम के अलावा Bandish Bandits और शमशेरा जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment