Hareem Shah का MMS Video Viral, जाने कौन है हरीम शाह और कैसे वायरल हुआ वीडियो

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Hareem Shah MMS Video: हरीम शाह पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार हैं। हरीम अपने टिकटॉक वीडियो को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनके टिकटॉक वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उनसे जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसे लेकर एक बार फिर हरीम चर्चा में आईं हैं। खबर है कि उनका एक एमएमएस लीक हो गया है। हरीम के इस एमएमएस की खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। कहा जा रहा है कि उनका यह वीडियो उनके ही टिकटॉकर दोस्तों ने वायरल किया है।

दोस्तों ने किया एमएमएस लीक

पाकिस्तान की इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने एमएमएस लीक होने की बात खुद बताई है। हरीम ने मोरक्को के एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान बताया कि सोशल मीडिया पर उनके पर्सनल वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि वीडियो को वायरल करने वाले और कोई नहीं, बल्कि उनके दोस्त सैंडल खट्टक और आयशा नाज हैं। हरीम ने आगे कहा कि उनके दोस्तों ने उनके फोन से वीडियो चुराया है, जिसे अब वह सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

कुछ साल पहले बनाया था वीडियो- हरीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hareem Shah (@hareem.shah_official_account)

वहीं, एक पाकिस्तानी वेबसाइट के मुताबिक, हरीम शाह ने कहा है कि वायरल हो रहे इन वीडियो को उन्होंने कुछ साल पहले खुद ही बनाया है, जिसे अब उनके टिकटॉकर दोस्त चोरी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। हरीम ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

जानें कौन हैं हरीम शाह

हरीम शाह एक पॉपुलर पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनका नाम टॉप इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट में आता है। हरीम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर हरीम शाह के 296K से अधिक फॉलोअर्स हैं। तो वहीं, टिकटॉक की बात करें तो वहां पर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। टिकटॉक पर उनके 1 लाख 86 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment