पोर्न इंडस्ट्री छोड़ मिया खलीफा ने शुरू की खेती, देखें Mia Khalifa Video

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Mia Khalifa Video: पोर्न इंडस्ट्री की अभिनेत्री मिया खलीफा को तो सब ही जानते हैं। बहुत ही कम वक्त में बहुत से लोगों के लिए बनी फिल्मों से खुद को मशहूर करने वाली इस एक्ट्रेस के फैन पूरी दुनियाभर में हैं। मिया खलीफा ने अब इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया है लेकिन अब इन दिनों किसी और कारण चर्चा में हैं।

बता दे की अब मिया खलीफा ने एक नया काम शुरू किया है। अभिनेत्री अब किसान बन गई है। किसान बनकर मिया खलीफा अब मशरूम उगा रही हैं। जी हां, एडल्ट इंडस्ट्री की अभिनेत्री मिया खलीफा ने अपना नया प्रोफेशन मशरूम उगाने वाली एक किसान के तौर पर शुरू कर लिया है। किसान के रूप में मिया खलीफा डंगरी संग ट्यूब टॉप पहनी दिखाई दी। बता दे की मिया एक फीमेल फोकस्ड मशरूम ब्रांड के साथ कार्य कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa)

मिया खलीफा ने अपने इस नए काम की इंस्टा पेज पर घोषणा की। मिया ने लिखा कि हॉलैंड के रेड लाइट से लिंक कर अब वो एक फीमेल बेस्ड मशरूम ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं। इस दौरान मिया डंगरी व क्रॉप टॉप के सेट में दिखाई दी। मिया खलीफा के इन्हीं कपड़ों में किये एक अन्य पोस्ट में मिया ने कैप्शन में लिखा कि मशरूम की खेती करने के लिए उन्होंने इस तरह का ड्रेसअप किया है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment