एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी meera jeshmin, ऐसे हुई फिल्मी दुनिया में एंट्री

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Biography Of meera jeshmin: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहीं एक्ट्रेस मीरा जैस्मीन (meera jeshmin) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस meera jeshmin आज भी वो अपनी खूबसूरती से 25 साल की किसी भी अदाकारा को टक्कर दे सकती हैं।

मीरा ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म (malayalam movie) सुथराधारन से की थी जिसके बाद उन्होंने शिवानी, प्रियंवदा, जेनी, कमला, शाहिना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस को पादम ओन्नू: ओरु विलापम से शाहीना के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (national award) से सम्मानित भी किया गया था।

meera jeshmin

फिल्मी करियर में meera jeshmin ने कई पुरस्कार किए अपने नाम

एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी के दम पर साउथ इंडस्ट्री (South Industry) में कई सुपर हिट्स फिल्में दी और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। मीरा को साल 2003 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award for Best Actress) से नवाजा गया।

Biography Of meera jeshmin

इसके अलावा उन्होंने केरल राज्य पुरस्कार भी जीता, जो उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दिया गया था। बता दें कि एक्ट्रेस पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं।

Biography Of meera jeshmin

उन्होंने कभी भी एक फिल्म स्टार बनने का सपना नहीं देखा था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू (Interview) में किया था। उन्होंने कहा था कि वो एक बेहद सिंपल परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Biography Of meera jeshmin

उनके पिता ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं एक बहुत ही साधारण लड़की थी। मैंने सपने में कभी नहीं सोचा था कि मैं इस प्रोफेशन में काम करूंगी। मैंने कभी स्कूल प्ले में भी काम नहीं किया था..हालांकि मुझे मौका मिला और मैंने काम को करने का सोचा।

Biography Of meera jeshmin

लंबे ब्रेक के बाद meera jeshmin करेंगी पर्दे पर वापसी

एक्ट्रेस मीरा जैस्मीन का जन्म (Birth Of meera jeshmin) कुट्टपुझा गांव में हुआ। वो पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई विहार, थिरुवल्ला और मर्थोमा आवासीय विद्यालय, तिरुवल्ला से की।

शाहरुख की बेटी Suhana Khan का New Video Viral, टेबल के पास कर रही थी ऐसा काम

Biography Of meera jeshmin

बता दें कि मीरा मलयालम फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों (tamil movies) में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्होंने रन फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था। अब एक्ट्रेस एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। मीरा अब निर्देशक साथियान अंतिकाड की मलयालम फिल्म मकल से पर्दे पर वापसी करेंगी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment