Video Viral: अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के एक सीनेटर रातोंरात सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गए. दरअसल विधायी आयोग की एक रूटीन मीटिंग में उन्होंने जो किया, उसके चलते वह खबरों में हैं.
YouTube पर स्ट्रीम हुए इस मीटिंग के एक वीडियो में ईस्ट बेथेल के रिपब्लिकन नेता केल्विन बह्र को सोमवार को लेजिस्लेटिव ऑडिट कमीशन के साथ एक जूम कॉल के दौरान बिना कपड़ों के वोट करते देखा गया. उनके पीछे की दीवार पर स्कूल हाउस रॉक “आई एम जस्ट ए बिल” के एक कैरेक्टर की फोटो भी लगी थी.
वोट देने के बाद बह्र ने जल्दी से कैमरा बंद कर दिया और एक ब्लैंक स्क्रीन छोड़ दी, जिसमें सिर्फ उनका नाम दिख रहा था. ऐसे में मालूम हो रहा है कि केल्विन का कैमरा शायद भूल से ऑन हो गया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मामले को लेकर मीम्स वायरल होने लगे.
गौरतलब है कि हाल में जूम मीटिंग के बीच अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आया था. मामला अमेरिका का था. यहां कोनी आइलैंड हेल्थ सेंटर की एक जूम मीटिंग जारी थी. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बढ़ते मामलों को लेकर की जा रही इस मीटिंग के बीच अचानक अश्लील हरकतें करता एक व्यक्ति दिखाई पड़ा. शख्स अश्लील आवाजें भी निकाल रहा था.
मीटिंग के बीच इस सब से घबराए मेंबर्स को समझ नहीं आ रहा था कि वे किधर देखें. ये कोई प्री रिकॉर्डेड वीडियो मालूम पड़ रहा था. मीटिंग को होस्ट कर रही Lucy Mujica Diaz ने भड़ककर कहा- क्या है ये सब? साथ ही उन्होंने मीटिंग में मौजूद हर मेंबर को तुरंत मीटिंग छोड़ने के लिए कहा.