नहर में पानी की जगह बहने लगे 500 और 2000 के नोट, बटोरने के लिए घुसी भीड़, देखें Viral Video

Anil Biret
3 Min Read

Viral Video: अगर नोटों के बंडल भारी संख्या में किसी नाले में फेंक दिए जाएं तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ बिहार के रोहतास जिले में हुआ। जहां शनिवार को मुरादाबाद गांव में कई लोगों ने एक नाले से नोट निकाले। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोगों को नाले में घुसते हुए देखा गयाह है। लोग नाले से 2,000 रुपये, 500 रुपये, 100 रुपये और 10 रुपये के नोटों को इकट्ठा करते देखा जा सकता है।

स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया कि सुबह-सुबह उन्होंने नाले के अंदर करेंसी नोटों से भरे बैग देखे। इसके बाद काफी संख्या में लोग नाले में कूद पड़े और नोटों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि नोट असली हैं। जिला प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि नोट असली हैं और नाले में किसने फेंके।

प्रत्यक्षदर्शी ने जानिए क्या बताया-

प्रत्यक्षदर्शी अक्षय कुमार ने एक न्यूज बेवसाइट को बताया कि जब हम कोचिंग जा रहे थे। बहुत भीड़ लगी थी। पूछने पर पता चला कि नहर में रुपये हैं। बहुत लोग लूट रहे थे। मैं कोचिंग के लिए लेट हो रहा था, इसलिए हम निकल गए। पवन कुमार ने बताया कि हमें लगा नकली रुपए हैं, लेकिन लोग जब लूटने लगे तो पता चला असली हैं। कुछ देर बाद हम भी आए तब तक सभी लोग रुपए लूट चूके थे।

जानिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने क्या बताया-

मुफस्सिल थानाध्यक्ष रिजवान खान ने कहा, ‘सूचना पर हमलोग पहुंचे हैं, लेकिन घटनास्थाल से कोई रुपए नहीं बरामद हुआ है। लगता है यह अफवाह फैलाई गई थी। यह एक अफवाह है। हलांकि इसकी जांच की जा रही है। इसके बारे में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।’

Whatsapp Join

मीडिया रिपोर्ट में दावा-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोग नहा रहे थे, तो उन्होंने नोट बहते हुए देखे। बहते नोटों का पीछा करते हुए आगे तक गए तो देखा कि कुराइच पुल के नीचे पानी में कई सारे ऐसे बंडल फेंके हुए थे। रोहतास पुलिस-प्रसाशन का कहना है कि जानकारी मिली थी की पानी में कुछ नोट मिल रहे हैं। पुलिस की टीम टीम मौके पर गई और जांच की तो कुछ मालूम नहीं चला। हालांकि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

Share this Article
Leave a comment