2023 IPL Viral: इंडियन प्रीमियर लीग फिलहाल खेल की वजह से कम और विराट कोहली तथा गौतम गंभीर के बीच हुई जोरदार बहस को लेकर चर्चा में है. IPL 2023 के 43 वें मुकाबले में नवीन उल हक को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) और गंभीर के बीच मैच समाप्ती के बाद फिल्ड में हजारों दर्शकों और टीवी पर मैच का लुत्फ उठा रहे करोड़ों फैंस के सामने जमकर हंगामा हुआ नजारा ऐसा था जैसे गली मुहल्ले के लड़के लड़ाई कर रहे हों.
अमित मिश्रा और के एल राहुल ने दोनों खिलाड़ियो के बीच जारी बहस को समाप्त करवाया. इस घटना के बाद वैसे तो पूर्व खिलाड़ी विराट और गंभीर दोनों पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को खूब ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बड़े क्रिकेट रहे हैं और भारत ने 2007 और 2011 में जो विश्व कप जीते उसके फाइनल मुकाबलों में उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली थी लेकिन इस बात को उन्हें स्वीकार करना होगा कि मौजूदा दौर में विराट कोहली से बड़ा क्रिकेटर इस दुनिया में कोई नहीं है और उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में है.
कोहली (Virat Kohli) की इसी लोकप्रियता की वजह से उनसे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर गंभीर को आलोचना झेलनी पड़ रही है. वायरल हो रहे वीडियो में गौतम गंभीर सीढ़ी से उपर जाते दिखते हैं इतने फैंस ‘कोहलीकोहली’ के नारे लगाने लगते हैं. गंभीर कुछ सेकेंड के लिए खड़े होते हैं और फैंस से कुछ कहते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं.
Crowd owning Gambhir 😭😭🤣🤣#ViratKohli𓃵 #IPL2023pic.twitter.com/N5R8BgDDFM
— Mayur (@133_AT_Hobart) May 4, 2023
दरअसल, मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गौतम गंभीर को कुछ नहीं कहा था. कोहली नवीन उल हक से उलझे थे और उनसे एक दो बार मैच के दौरान उनकी झड़प हो गई थी. मैच के बाद इसी बात को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विराट कोहली से उलझ गए. गंभीर का कहना था कि नवीन उल हक को बोलना उनको बोलने जैसा है और इसी वजह से कोहली और गंभीर की लड़ाई पूरी दुनिया देखी.
गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुई ये लड़ाई 10 पहले हुई लड़ाई का दोहराव है. आईपीएल 2013 में भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जमकर गाली गलौज और बहसबाजी हुई थी. उस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के.