1 ओवर में 46 रन बना बल्लेबाज ने रचा इतिहास, खुब वायरल हो रहा 2023 KCC Match के चौके व छक्कों वा वीडियो

Anil Biret
3 Min Read

2023 KCC Match: पूरी दुनिया में इस समय आईपीएल का खुमार छाया हुआ है. हर दिन इस ग्रैंड लीग में एक से बढ़कर रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी टूर्नामेंट के बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसने सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में बैटिंग कर रहे बल्लेबाज ने सभी को हैरान करते हुए 1 ओवर में 46 रन जड़ दिए. जी हां, चौकिए मत यह हकीकत में हुआ है. वहीं इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

2023 KCC Match में 1 ओवर में बने 46 रन

यह चौंकाने वाला मामला केसीसी टूर्नामेंट में हुआ है. आम तौर पर 1 ओवर में 36 रन या 6 छक्के लगते हुए लोगों ने सुना है. पर इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज ने 36 के जगह पर 46 रन जड़ दिए है. शुरुआत में किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था. हालांकि सोशल मीडिया पर जब इस मैच का वीडियो सामने आया तो सभी चौंके गए और किसी को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था.

कैसे बने 1 ओवर में 46 रन
पहली गेंद- नोबॉल+6 छक्का (7 रन)

दूसरी गेंद- चौका (1 बॉल 11 रन)

तीसरी गेंद- छक्का (17 रन)

चौथी गेंद- नोबॉल+छक्का (24 रन)

पांचवी गेंद-छक्का (30 रन)

छठवी गेंद- छक्का (36 रन)

सातवीं गेंद- छक्का (42 रन)

आठवीं गेंद- चौका (46 रन)

सोशल मीडिय पर 2023 KCC Match का वीडियो वायरल

क्रिकेट जगत में इतना महंगा ओवर शायद ही कभी देखने को मिलता है. पर केसीसी टी20 टूर्नामेंट में यह हुआ है. इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस के बीच लगातार इस ओवर की चर्चाएं हो रही है. आपको बता दें कि जिस गेंदबाज पर यह रन लगे है उसका नाम हरमन है वह एक फिरकी गेंदबाज है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Share this Article
Leave a comment