एक बार फिर Arjun Rampal बनने वाले हैं पापा, गर्लफ्रेंड Gabriella ने फोटोशूट के जरिये अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी..

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Arjun Rampal: लंबे समय से एक दूसरे के साथ लिव इन में रह रहे रहे अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का प्यार किसी से छुपा नहीं है। एक्टर का गर्लफ्रेंड के साथ एरिक नाम का एक बेटा है, और अब वह दूसरी बार डैडी बनने वाले हैं। अर्जुन राजमपाल की गर्लफ्रेंड और साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड

गैब्रिएला ने कुछ फोटोशूट कराए हैं, जिसके जरिये उन्होंने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स के साथ शेयर की। इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रियलिटी या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस?’ मैटरनिटी फोटोशूट से गैब्रिएला की तस्वीरें सामने आने के बाद कमेंट सेक्शन में उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया है।

Arjun Rampal

बिना शादी के दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं गैब्रिएला

काजल अग्रवाल से लेकर दिव्या दत्ता तक ने उन्हें सेकेंड प्रेग्नेंसी के लिए बधाई दी है। बता दें कि गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल की मुलाकात आईपीएल पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे मुलाकात में बदल गई, और यह कपल 2019 में एक बेटे के पेरेंट्स बने। हालांकि, अर्जुन और गैब्रिएला ने शादी नहीं की। बिना शादी के ही गैब्रिएला अर्जुन के बेबी के साथ प्रेग्नेंट हैं। कपल के रिलेशन को चार साल बीत चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades)

Whatsapp Join

एक फिल्म में नजर आएंगे अर्जुन-गैब्रिएला

रिपोर्ट्स के अनुसार, गैब्रिएला डेमेट्रियड्स, अर्जुन कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आएंगीं। इस अनटाइटल्ड फिल्म में वह ब्रिटिश-भारतीय पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी, जो अर्जुन के कैरेक्टर की जांच कर रही है। फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक एंगल होने की भी चर्चा है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment