Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हुस्न की मल्लिका होने के साथ एक उम्दा अदाकारा भी है. जिनके करोड़ों लोग फैन हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी लाइफ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं.
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी के तो कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको उनसे मिलवाने जा रहे हैं जिनके साथ वो सलमान से पहले एक रिश्ते में बंधी थीं और इसको लेकर काफी तहलका भी मचा था.
दरअसल बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान से पहले ऐश्वर्या राय का नाम राजीव मूलचंदानी से जुड़ा था. जी हां आपने सही सुना राजीव वो ही इंसान है जिनका अफेयर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ भी रह चुकी है. खबरों के अनुसार राजीव को लेकर मनीषा और ऐश्वर्या के बीच काफी विवाद भी हुआ था. जिसको लेकर साल 1999 में दिए गए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुलकर बात की थी.
ऐश्वर्या राय ने कहा था कि, वो कभी भी राजीव और मनीषा की लव स्टोरी का हिस्सा नहीं रही. साथ उन्होंने ये भी कहा था कि इस मुद्दे पर मुझे काफी ज्यादा परेशान किया था. जिसकी वजह से मैं दिन रात रोती रहती थीं.
आपको बता दें कि राजीव 90 के दशक के फेमस मॉडल थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं था कि अगर उस दौर में किसी को मॉडलिंग में अपना करियर बनाना है तो उसे राजीव का सपोर्ट चाहिए ही होता था. यही वजह है कि ऐश्वर्या राय और राजीव के बीच नजदीकियां बढ़ी.
इसी बीच ऐश्वर्या राय ने ‘जींस’, ‘और प्यार हो गया’ में काम किया और उनकी दोनों ही फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाज राजीव और ऐश्वर्या का रिश्ता भी टूट गया है. दोनों के अलग होने के बाद मनीषा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ये कहा था कि, राजीव ने उनके लिए ऐश्वर्या राय कोके छोड़ा है. इस बात को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा था.