सलमान से पहले इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थी Aishwarya Rai, लेकिन मनीषा कोइराला

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हुस्न की मल्लिका होने के साथ एक उम्दा अदाकारा भी है. जिनके करोड़ों लोग फैन हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी लाइफ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं.

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी के तो कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको उनसे मिलवाने जा रहे हैं जिनके साथ वो सलमान से पहले एक रिश्ते में बंधी थीं और इसको लेकर काफी तहलका भी मचा था.

Aishwarya Rai
दरअसल बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान से पहले ऐश्वर्या राय का नाम राजीव मूलचंदानी से जुड़ा था. जी हां आपने सही सुना राजीव वो ही इंसान है जिनका अफेयर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ भी रह चुकी है. खबरों के अनुसार राजीव को लेकर मनीषा और ऐश्वर्या के बीच काफी विवाद भी हुआ था. जिसको लेकर साल 1999 में दिए गए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुलकर बात की थी.

Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय ने कहा था कि, वो कभी भी राजीव और मनीषा की लव स्टोरी का हिस्सा नहीं रही. साथ उन्होंने ये भी कहा था कि इस मुद्दे पर मुझे काफी ज्यादा परेशान किया था. जिसकी वजह से मैं दिन रात रोती रहती थीं.

Aishwarya Rai

आपको बता दें कि राजीव 90 के दशक के फेमस मॉडल थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं था कि अगर उस दौर में किसी को मॉडलिंग में अपना करियर बनाना है तो उसे राजीव का सपोर्ट चाहिए ही होता था. यही वजह है कि ऐश्वर्या राय और राजीव के बीच नजदीकियां बढ़ी.

Aishwarya Rai

इसी बीच ऐश्वर्या राय ने ‘जींस’, ‘और प्यार हो गया’ में काम किया और उनकी दोनों ही फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाज राजीव और ऐश्वर्या का रिश्ता भी टूट गया है. दोनों के अलग होने के बाद मनीषा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ये कहा था कि, राजीव ने उनके लिए ऐश्वर्या राय कोके छोड़ा है. इस बात को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा था.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment