80 साल पुराना 5वीं कक्षा का पेपर हो रहा वायरल, प्रश्न देख उड़े टीचरों के होश

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Viral Question Paper: समय के साथ- साथ स्कूल के स्लेबस और पढ़ाई के तरीके भी लगातार बदलते रहते हैं. क्या आपको पता है कि कभी स्कूल में 5वीं क्लास में कॉमर्स पढ़ाई जाती थी? ये अपने आप में हैरान करता है. लेकिन जब एक शख्स ने 80 साल पुराना 5वीं का कॉमर्स का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों का सिर घूम गया. दरअसल इसमें इतने कठिन सवाल थे कि इनके जवाब के लिए 5वीं के बच्चों से उम्मीद करना भी अजीब लगता है.

 ट्विटर पर 5वीं कक्षा का पेपर

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बद्री लाल स्वर्णकार ने ट्विटर पर इससे जुड़ा पोस्ट साझा किया. पोस्ट में कक्षा 5 के छात्रों के लिए बने 80 साल पुराने प्रश्न पत्र को दिखाया गया है.

यह एक कॉमर्स हाफ ईयरली एग्जाम का पेपर है जिसमें अधिकतम मार्क्स 100 और पासिंग मार्क्स 33 हैं. इस पेपर के लिए ढाई घंटे का समय है और इसमें अकॉउंटेंसी से जुड़े 10 सवाल हैं. इसमें छात्रों को सोने की कीमत कैलकुलेट करना , कागज के भाव और मार्केट रेट के बारे में पूछताछ करने के लिए एक बिजनेस लेटर लिखने.. जैसे सवाल थे.

इस प्रश्नपत्र में एक सवाल ऐसा भी है कि राम के घर में एक माह में इतना आटा खत्म होता है तो इतने समय में कितना होगा.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “भारत में 1943-44 में क्लास 5 के हाफ ईयरली एग्जाम के प्रश्नपत्र का लेवल देखिए.” ये पोस्ट देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सचमुच 80 साल पहले 5वीं के बच्चों की पढ़ाई इतनी कठिन थी. इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं.

एक यूजर ने लिखा- हमें तो बस (a+b)^2 आता है. एक ने लिखा इसे हल कर लेने वाला 5वीं का बच्चा कितना अधिक तेज होगा. हालांकि किसी ने लिखा- इसमें डेली लाइफ कैलकुलेशन है और आज के मॉर्डन साइंटिफिक कैलकुलेटर से ये हल करना आसान है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment