Tortoise: चौटाला में मिला 1 क्विंटल 50 किलो का कछुआ, शरीर का आकार देख लोग हुए हैरान

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

Tortoise: मिली जानकारी के अनुसार दिवाली क्षेत्र के गांव चौटाला में एक तालाब में 1 क्विंटल 50 किलो का कछुआ निकला बताया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो आज तलाब में जाल डाला गया जाल डालने के बाद जब जाल को बाहर खींचा गया तो उसमें कोई बड़ी चीज फसने का एहसास हुआ।

जिसे देखकर जाल डालने वाले तालाब के अंदर गए और जब उन्होंने जाल में फंसी चीज को छुआ तो कोई बड़ी चीज जाल में फंसे होने का एहसास हुआ।

इसके बाद इन्होंने मिलकर उस बड़ी चीज को रस्सी द्वारा बाहर निकाला तो बाहर निकालने पर पता चला कि यह एक बहुत बड़ा कछुआ है जो जाल में फंसा हुआ था।

बताया जा रहा है कि इस कछुए का वजन कम से कम 1 क्विंटल या 1 क्विंटल से ऊपर का है।

इस कछुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment