आज सबसे छोटी MG Motors EV Car होगी Launch, डेली यूज के लिए है सबसे बेहतर कार

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

MG Motors EV Car Launch: एसयूवी गाड़ियों के लिए पॉपुलर कंपनी एमजी मोटर इंडिया में बुधवार को अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च करने जा रही है. यह एक 4 सीटर छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी. एमजी मोटर इंडिया ने पहली कार ZS EV को 2020 में लॉन्च किया गया था.

कंपनी मुख्य रूप से युवा कार खरीदारों को टारगेट करना चाहती है, जो शून्य-उत्सर्जन को प्राथमिकता दे सकते हैं और जिनकी लागत भी पारंपरिक वाहनों की तुलना में कम हो.

MG Motors mini EV Car

एमजी कॉमेट ईवी एक 2 दरवाजों वाली 4 सीटों वाली कार है, जो दिखने में काफी हद तक टाटा नैनो की याद दिलाती है. एमजी मोटर भीड़भाड़ वाले भारतीय शहर की सड़कों पर इसे एक आदर्श विकल्प के रूप में पेश कर रही है, क्योंकि इसका टर्न रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है. मूल कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर आधारित कॉमेट EV को गुजरात के हलोल में कंपनी के प्लांट में स्थानीय रूप से निर्मित किया जा रहा है. एमजी कॉमेट ईवी के दो मॉडल हैं और तीन सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.

Size of MG Motors EV Car

MG Motors mini EV Car

एमजी कॉमेट ईवी सबसे कॉम्पैक्ट ईवी में से एक है और यह इसकी मुख्य यूएसपी हो सकती है. कॉमेट EV की लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2,010mm है. अगर एक रिफ्रेंश के तौर मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,530 मिमी है, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी है. कुल मिलाकर इसका साइज ऑल्टो से भी छोटा होगा.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment