SSO Rajasthan, Auto Desk, Honda Shine 100 All Specification and Price: Honda Motorcycle and Scooter India की लेटेस्ट बाइक Shine 100 अब शोरूम में पहुंचनी शुरू हो चुकी है। कम्यूटर बाइक के तौर पर लॉन्च हुए शाइन के इस मॉडल का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था, जोकि अब ख़त्म हो चूका है। कंपनी ने इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Honda Shine 100 Feature and Specification) जारी कर दिए हैं, जिनकी जानकारी डीलरशिप में भी उपलब्ध है।
Shine 100 में 100cc का OBD-2 बेस single-cylinder air-cooled इंजन दिया गया है, ये चार स्पीड गियर बॉक्स (Gear Box) के साथ आता है। बात पावर और टॉर्क की करें तो इसमें 7,500 rpm पर 7.28 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। कुछ लोगों का मानना है की बाइक के इंजन को कंपनी ने पुराने मॉडल (Old Shine 100 ) पर तैयार किया है, लेकिन होंडा से जुड़े अधिकारीयों ने इस बात को सिरे से नकार दिया है।
Honda Shine 100 फीचर्स
Bike में मिलने वाले फीचर्स किसी भी कम्यूटर बाइक की ही तरह क्लासिक होने वाले हैं, Tvs Raider को छोड़कर। एनालॉग स्पीडोमीटर (analog speedometer), फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर, अंडर सीट स्टोरेज और टर्न साइड इंडिकेटर लाइट की सुविधा भी दी जा रही है।
Honda Shine 100 माइलेज
कंपनी के दावे के मुताबिक Shine 100, 70kmpl का माइलेज देने वाली है। अगर इसमें मिलने वाले 9 लीटर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 630 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
Honda Shine 100 सस्पेंशन/ ब्रेक
Shine 100 के फ्रंट में 130 mm का डिस्क और रियर में 110 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम (Breaking System) को सपोर्ट करने के लिए CBS उपलब्ध करवाया गया है। सफर को बेहतर बनाने के लिए बाइक के फ्रंट में Telescopic Forks सस्पेंशन दिया गया है, वहीं रियर में Dual Rear Shock Absorbers सस्पेंशन दिया जा रहा है।
Kawasaki Eliminator 450 की भारत में जल्द एंट्री, बाइक देख लड़कियां खींची चली आएगी आपके पास
Honda Shine 100 डायमेंशन
Shine 100 की लंबाई 1,955 mm, चौड़ाई 754 mm और उंचाई 1,050 mm है। वहीं व्हील्स बेस को 1,245 mm लंबा बनाया गया है साथ ही 168 mm का ग्राउंडक्लीयरेन्स भी मिलता है।
Honda Shine 100 कीमत
5 अलग-अलग कलर्स में आने वाली Shine 100 को 64,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, ऑन रोड कीमत आपके शहर अनुसार बदल भी सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।