Vivo X90 Pro की पहली सेल आज, आज मिलेगा इतना डिस्काउंट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Vivo X90 Pro Price and Specification: वीवो ने अपनी नई कैमरा फोन सीरीज Vivo X90 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro को पेश किया गया है। दोनों फोन को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा रहा है।

दोनों फोन में दमदार कैमरा और प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस किया गया है। Vivo X90 और Vivo X90 Pro के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। Vivo X90 Pro के साथ 1 इंच का सोनी सेंसर दिया गया है।

Vivo X90 Pro

Vivo X90 और Vivo X90 Pro की कीमतवीवो एक्स90 प्रो में वेगन लेदर फिनिश है और यह लेजेंडरी ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसके 12 जीबी+ 256 जीबी वेरियंट की कीमत 84,999 रुपये है। वहीं वीवो एक्स90 की कीमत 59,999 रुपये (8जीबी+256जीबी) और 63,999 रुपये (12जीबी+256जीबी) है और यह दो कलर ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक में आता है।

Vivo X90 Pro

दोनों फोन को रात 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहक SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंकों पर 10% तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

Vivo X90 और Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशनदोनों फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस मिलता है। वहीं फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। Vivo X90 Pro और Vivo X90 के साथ ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और फोटोग्राफी के लिए वीवो की V2 चिप का सपोर्ट मिलता है।

Vivo X90 Pro

Vivo X90 और Vivo X90 Pro दोनों फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जो Zeiss की ब्रांडिंग के साथ आता है। Vivo X90 Pro में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलता है। वहीं वीवो एक्स90 में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और अन्य कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के डेफ्थ और अल्ट्रा वाइड एंगल दिए गए हैं। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo X90 Pro

फोन की बैटरी की बात करें तो Vivo X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी है। वहीं Vivo X90 के साथ 4,810mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment