Thar वाले होंगे फीचर्स और Scorpio का होगा डिज़ाइन, Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही है Mahindra Bazz

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
4 Min Read

SSO Rajasthan,  Auto Desk, Mahindra Bazz: पिछले कुछ दिनों से एक नई कार के बारे में काफी बातें हो रही हैं, इसका नाम है Mahindra Bazz, सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रही खबरों के मुताबिक जल्द ही महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) की ओर से इसे लेकर कोई ऐलान किया जा सकता है। कार की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं,

Viral हो रही तस्वीरों में देखा जा रहा है की इसका लुक दो अलग-अलग गाड़ियों से लिया गया है। इसमें एक है Mahindra Thar और दूसरी है Mahindra Scorpio, वैसे आपको बता दें की ये दोनों गाड़ियां कंपनी की टॉप लिस्ट (Top List) में हैं और इनकी डिमांड भी सबसे अधिक है। (Mahindra Bazz Price)

Mahindra Bazz का लुक बेहद ही आकर्षक नजर आता है, लेकिन कंपनी ने इसे लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। कार के डिज़ाइन को देखने पर इसके कुछ फीचर्स का अनुमान लगाया जा सकता है, जिसमें क्रोम ग्रिल, क्रोम गार्निश और हलोजन हेडलैंप शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra Bazz एक 6 से 7 सीटर कार हो सकती है, जिसमें स्कार्पियो के इंजन बेस का इस्तेमाल किया जाना है। (Mahindra Bazz launch date in India)

एडवांस फीचर्स के साथ ट्रांसमिशन और सस्पेंशन को भी नए डिज़ाइन पर तैयार किया जा सकता है, वहीं इंटीरियर में नयापन देखने को मिलेगा। पावर स्टेरिंग, पावर विंडोस (फ्रंट/रियर), एयर कंडीशनर, बूट लाइट, ऑटोमैटिक ट्रंक ओपनर, क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, AC, रियर AC वेंट्स, मिडिल रियर व्यू मिरर और बोतल होल्डर दिया जा सकता है।

SSO Rajasthan,  Auto Desk, Mahindra Bazz

सेफ्टी के मामले में महिंद्रा की गाड़ियां हमेशा ही अव्वल रही हैं और Mahindra Bazz भी ऐसी ही हो सकती है। सेफ्टी के लिए कंपनी ने अपनी थार में Anti-Lock Braking System, ब्रेक असिस्ट, Central Locking, पावर डोर लॉक, Anti-Theft Alarm, Driver Airbag, पैसेंजर एयरबैग, Day & Night Rear View Mirror, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, Rear Seat Belts, सीट बेल्ट रिमाइंडर, Adjustable Seats, Follow Me Home Headlamps, स्पीड अलर्ट, Speed Sensing Auto Door Lock, ISOFIX Child Seat Mounts, Tyre Pressure Monitor, और क्रैश सेंसर देती है और Mahindra Bazz में भी यही फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

फिर से आ रही है 90 के दशक की स्पोर्टस बाइक RX100 Yamaha, इस बार KTM के भी छुड़ा देगी छक्के

Mahindra Bazz की प्राइस को लेकर जो बातें चल रही हैं, उनके मुताबिक इसे 12 से 15 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभी और इंतजार करना हो सकता है, कंपनी ने अबतक कोई भी बयान नहीं दिया है।

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment