Honda shine 100 की कीमत में घर लें जाएं 2021 Royal Enfield बाइक, Offer सीमित समय के लिए

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan,  Auto Desk, Royal Enfield Second Hand Bikes: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) कंपनी की बुलेट लेने का सपना हर एक भारतीय का होता है। लेकिन इसकी कीमत बाकी बाइकों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है, इसलिए सभी लोग इसको नहीं ले पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी रॉयल एनफील्ड बुलेट बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत महज एक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) से भी कम है।

आजकल काफी सारी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट आ गई है जिन पर अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड बाइक (Second Hand Bike) को कम दामों में बेची जाती है। आगे की खबर में हम आपको इसी बाइक से संबंधित सभी जानकारियां देने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि सेकंड हैंड बाइक की कीमत किस रेंज से शुरू होती है।

Royal Enfield Bullet 350 इंजन

इस बाइक में आपको 346 cc की air-cooled इंजन देखने को मिलती है, जो कि 5250 rpm पर 19.36 PS की पावर जनरेट करने में सक्षम माना जाता है। इसके साथ ही इस क्रूजर बॉडी वाली बाइक के दोनों टायरों में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Alto की कीमत में घर ले जाएं Mahindra Bolero, पड़ोसी देखते ही कहेगें वाह New गाड़ी

Royal Enfield Bullet 350 फीचर्स

इस बाइक में आपको कुछ खास फीचर्स जैसे कि सिंगल चैन एबीएस और एवरेज फ्यूल इंडिकेटर देखने को मिल जाते हैं। इसके साथ ही एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, सिंगल सीट जैसे कुछ फीचर्स भी जोड़े जाते हैं।

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 माइलेज

यह बाइक अपने इंजन के अनुसार ठीक-ठाक माइलेज दे देती है। जिसमें कि आपको लगभग 14 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाते हैं। इसके साथ ही कंपनी के दावों की माने तो यह बाइक 38 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 कीमत

Royal Enfield Bullet 350 कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए है। बता दें, यही बाइक 70000 रूपये की मौजूद है, जोकि अधिकतम 1 लाख 90 हजार रूपये तक जाती है।

कहां मिलेगी पुरानी Royal Enfield Bullet 350

पुरानी रॉयल एनफील्ड 350 आपको कुछ सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाली वेबसाइट जैसे Cars24 और OLX पर मिल सकती है। इसके साथ ही पुरानी गाड़ी बेचने वाले कुछ डीलर के शॉप पर जाकर भी आप इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment