SSO Rajasthan, Auto Desk, Mahindra Bolero: महज 3 लाख की कीमत में Mahindra Bolero मिल रही है। जी हां सही सुना आपने अगर आपको भी महिंद्रा की बोलेरो लेनी है और आपका बजट बहुत कम है तो आप पुरानी बोलेरो (Old Bolero) नई जैसी कंडीशन में कम कीमत में ले सकते हैं। भारत में बहुत सी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) और ऑफलाइन डीलर है जो पुरानी गाड़ियों (Old Cars) को बेचती है। बता दें, कुछ कस्टमर्स के द्वारा भी इसके अच्छी रिव्यू दिए गए हैं।
फिलहाल आगे इस खबर में हम आपको महिंद्रा बोलेरो के इंजन (engine) से लेकर फीचर्स और माइलेज (Mileage) से लेकर के कीमत की जानकारी देंगे। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप कहां से सेकंड हैंड (Second Hand Cars) महिंद्रा बोलेरो खरीद सकते हैं।
महिंद्रा बोलेरो में आपको 1493 cc की BS6 इंजन दी जाती है, जो कि 74.96 Bhp की पावर देने में सक्षम है। साथी यह गाड़ी आपको सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन (manual transmission Cars) में देखने को मिलती है। इसका सिर्फ एक डीजल इंजन (diesel engine) ही आता है।
Mahindra Bolero फीचर्स
कुछ खास फीचर्स के तौर पर इसमें आपको पावर विंडो (Power Window) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जाते हैं। आगे इसमें पॉवर स्टियरिंग (power steering), एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (air conditioner), ड्राइवर एयरबैग (driver airbag), पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – फ्रंट, और एलाय व्हीलस जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Mahindra Bolero माइलेज
यह एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन के साथ पाई जाती है, इसके साथ ही इसमें आपको 60 लीटर की फ्यूल टैंक दी जाती है। वहीं, कंपनी के दावों की मानें तो यह एसयूवी 16 kmpl तक की माइलेज देती है।
2023 Maruti Suzuki Alto 800 के New Model के आगे Mahindra की SUV फेल, गाड़ी देख लड़कियां भी हो जाएगी आपकी दिवानी
Mahindra Bolero कीमत
फिलहाल, नई Mahindra Bolero की शुरूआती ऑन रोड कीमत 11 लाख 25 हजार रूपये है और टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख 90 हजार रूपये है। वहीं, सेकंड हैंड Mahindra Bolero आपको मेहज 3 लाख 85 हजार रूपये की कीमत में मिल जाएगी.
कहां मिलेगी पुरानी Mahindra Bolero
पुरानी Mahindra Bolero आपको कुछ सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाली वेबसाइट जैसे Cars24, OLX पर मिल जाती है। इसके साथ ही आप पुरानी गाड़ी बेचने वाले कुछ डीलर के पास भी जा सकते हैं।